Bollywood National Crush: बॉलीवुड के ये एक्टर्स जिनकी एक झलक के लिए लड़कियां तरसती हैं, हीरामंडी के ताजदार भी शामिल

बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं, जिसकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इसमें सबसे लेटेस्ट हीरामंडी के ताजदार हैं.

By Sheetal Choubey | May 20, 2024 4:15 PM

Bollywood National Crush: बॉलीवुड में कई एक्टर्स है जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स के लिए जाने जाते हैं. इन एक्टर्स को एक बार देखने के लिए फैंस की आंखे तरस जाती हैं. कई बार तो लोग इनकी एक झलक के लिए हजारों रुपए खर्च करते हैं. हद तो तब हो जाती है, जब फैंस इन एक्टर्स की फिल्में सिर्फ इस लिए देखने जाते हैं ताकि एक बार इनका दीदार कर सकें. ऐसे में आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आखिर ऐसी कौन से एक्टर्स है जिनकी एक झलक के लिए फैंस दीवाने हो रखे हैं. तो लिए हम आपको बताते हैं इन एक्टर्स की लिस्ट जो नेशनल क्रश बन गए हैं.

ताहा शाह बदूशा

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज हीरामंडी के ताजदार के चर्चे चारों ओर हैं. जिसे देखो वह इनकी नाम की माला जपे जा रहा है और ऐसा होना भी चाहिए आखिर आलम जेब के ताजदार अब नेशनल क्रश जो बन चुके हैं. हीरामंडी में अगर किसी किरदार को सबसे ज्यादा प्यार मिला है तो वो है ताजदार.

लोग इन्हें इनके असली नाम से ज्यादा इनके ऑन स्क्रीन नाम से पुकार रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई सीरीज की क्लिप एडिट कर इनकी रील अपलोड कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान फैंस का किस्सा बताते हुए उन्होंने ने कहा कि लड़कियों का एक ग्रुप ऐसा था, जो पागल हो गया था और वो चिल्ला रहे थे. अचानक मैंने उनकी ओर देखा और वो बोले, ‘ताजदार! ताजदार! ताजदार!’ इसके बाद तो वो जैसे पागल ही गए और रोने लगे। मैंने इस तरह का रिएक्शन पहले कभी नहीं देखा था. इससे पता चलता है कि फैंस इन्हें कितना ज्यादा चाहते हैं.

Also Read nancy-tyagi-at-cannes-film-festival-2024-know-about-fashion-influencer-personal-life-slt

Bollywood national crush: बॉलीवुड के ये एक्टर्स जिनकी एक झलक के लिए लड़कियां तरसती हैं, हीरामंडी के ताजदार भी शामिल 6

रोहित सराफ

मिसमैच्ड और लूडो से चर्चित लीड एक्टर रोहित सराफ के चाहने वालों की तो कमी ही नही है. सोशल मीडिया पर भी यह काफी पोपलर हैं. मिसमैचेड के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और रोहित के फैंस को सीजन 3 का काफी इंतजार है.

Bollywood national crush: बॉलीवुड के ये एक्टर्स जिनकी एक झलक के लिए लड़कियां तरसती हैं, हीरामंडी के ताजदार भी शामिल 7

कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं कार्तिक आर्यन. लड़कियां इनकी इतनी दीवानी है कि इनसे शादी करके के सपने सजाती रहती हैं. और हो भी क्यों न कार्तिक हैं ही इतने हैंडसम. लुक्स के साथ साथ एक्टर को उनके अभिनय के लिए काफी पसंद किया जाता है. अभी हाल ही के इनकी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद हर तरफ बस इन्ही के चर्चे हैं.

Bollywood national crush: बॉलीवुड के ये एक्टर्स जिनकी एक झलक के लिए लड़कियां तरसती हैं, हीरामंडी के ताजदार भी शामिल 8

शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर चॉकलेटी ब्वॉय नाम से भी जाने जाते हैं. फैंस को आज भी इनका चॉकलेटी लुक सबसे ज्यादा पसंद आता है, जिसमें उन्होंने जब वी मेट और विवाह जैसी फिल्में दी हैं.

Also Read- Swatantrya Veer Savarkar OTT Release Date: रणदीप हुड्डा की फिल्म इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइम

Next Article

Exit mobile version