Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट ने अचानक छोड़ा सलमान खान का शो, वजह जान आपका दिल भी जाएगा पिघल

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कंटेंस्टेट का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. खबरें है कि साइरस ब्रोचा बीच में ही सलमान खान का शो छोड़ कर बाहर निकल गए. इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हो गया है.

By Divya Keshri | July 11, 2023 11:04 AM

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी 2 प्रशंसकों और दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो हर दिन के साथ और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है. इस वीकेंड के वार में कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं निकला. लेकिन फिर भी एक प्रतियोगी घर से बेघर हो गया. कॉमेडियन, एंकर साइरस ब्रोचा को रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को अचानक छोड़ना पड़ा है. इसके पीछ की वजह भी सामने आई है.

साइरस ब्रोचा हुए बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कंटेंस्टेट का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, साइरस ब्रोचा बीच में ही सलमान खान का शो छोड़ कर बाहर निकल गए. बिग बॉस ने साइरस को कन्फेशन रूम में बुलाया और बताया कि मेडिकल आपात स्थिति के कारण उनका परिवार उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर चाहता है. बिग बॉस ने कहा कि मानवीय कारणों से उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है.

साइरस से सलमान खान से लगाई थी ये गुहार

साइरस ब्रोचा के अचानक बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से जाने का मुख्य कारण फैमिली एमरजेंसी है. हालांकि बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में साइरस ने सलमान खान से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सलमान ने साइरस को एक सलाह देते हुए कहा, “मैं जानता हूं साइरस अभी 4-5 हफ्ते और हैं और पूरा देश तुम्हें देख रहा है. सुनो भाई, मैं तुम्हें बाहर नहीं निकाल सकता. अगर मैं तुम्हें बाहर निकालूंगा तो मुझे दूसरे को बाहर निकालना होगा. ये कॉन्ट्रैक्ट के ख़िलाफ़ है और दूसरी बात ये है कि आप इसे अपना काम समझें.”

Also Read: Bigg Boss OTT 2: फलक नाज ने तोड़ा अविनाश सचदेव का दिल? एक्ट्रेस ने कही ये बात, जिसे जान फैंस का दिल जाएगा टूट

अविनाश सचदेव ने ने फलक नाज से कही थी दिल की बाद

हाल ही के एक एपिसोड में ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ में अविनाश सचदेव ने फलक नाज से अपनी फीलिंग्स बयां की. अविनाश ने कहा कि, मुझे तुम अच्छी लगती हो. ये फीलिंग्स दूसरे वीक से ही शुरू हो गई थी. फिर ये फीलिंग्स समय के साथ-साथ बढ़ती गई. मुझे ये चीज बोल देनी चाहिए. क्योंकि मुझे नहीं पता मैं यहां रहूं या नहीं, लेकिन तुम्हें ये बात पता होनी चाहिए.’ हालांकि फलक ये सुनकर चौंक गई.

Next Article

Exit mobile version