Bigg Boss 19: वाइल्ड कार्ड एंट्री पर ट्रोल होने पर शहबाज बदेशा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अगर मेरी बहन की वजह से शो मिला है तो इसमें बुरा क्या है?’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री ले चुके हैं. शो में एंट्री को लेकर जब उन्हें ट्रोल किया गया कि यह मौका उन्हें सिर्फ शहनाज की वजह से मिला है, तो इसपर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

By Shreya Sharma | September 8, 2025 9:57 AM

Bigg Boss 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. शो में अब शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की एंट्री हो चुकी है, जो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में दाखिल हुए हैं. शहबाज अपनी अलग पहचान बनाने और दर्शकों को असली एंटरटेनमेंट देने का दावा कर रहे हैं. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शहबाज ने शो में एंट्री पर कहा कि वह कोई बड़ी स्ट्रैटेजी बनाकर शो में नहीं खेलना चाहते. वह अपनी असली पर्सनैलिटी के साथ गेम खेलेंगे ताकि दर्शक उन्हें सच्चे रूप में जान सकें. साथ ही उन्होंने घर के कई सदस्यों के बारे में अपनी राय खुलकर रखी है. 

शो में आते ही मृदुल से हुई बहस

शो में एंट्री के बाद ही मृदुल और शहबाज के बीच बहस देखने को मिली, जिसमें उन्होंने मृदुल तिवारी पर तंज कसते हुए कहा कि, “मुझे वह पहले भी बच्चा लगता था और अब भी बच्चा ही लगता है.” शहबाज का मानना है कि बिग बॉस में सबसे मजबूत वही है जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. उनकी नजर में फिलहाल अभिषेक बाजाज सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं, जबकि नतालिया घर की सबसे कमजोर सदस्य हैं. घर में बसीर अली और फरहाना भट्ट की नजदीकियों पर भी उन्होंने खुलकर बात की. शहबाज का मानना है कि बसीर का प्यार नकली है क्योंकि बसीर सिर्फ गेम के लिए “आई लव यू” कह रहे हैं और असल में उनका इरादा कुछ और है.

बसीर-फरहाना की लव स्टोरी है नकली

इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों का कहना हैं कि शहबाज को बिग बॉस में एंट्री सिर्फ उनकी बहन शहनाज गिल की वजह से मिली है. इस पर उन्होंने कहा, “अगर मेरी बहन की वजह से शो मिला है तो इसमें बुरा क्या है? अगर आपकी बहन होती, तो आप भी उसका सहारा लेते. अगर शहनाज की वजह से मुझे सब मिल जाता तो मुझे 6-7 बार रिजेक्शन नहीं सहना पड़ता. यह मेरी खुद की मेहनत और किस्मत का नतीजा है.” शहबाज ने बिग बॉस 13 और 19 कंपैरिजन पर कहा कि हमें दोनों सीजन को कंपेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि दोनों के कंटेस्टेंट अलग हैं. हर सीजन की अपनी खासियत होती है और सीजन 13 शानदार था, लेकिन यह सीजन भी बेहतरीन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: शहनाज गिल के साथ BB19 में आया नया तूफान, पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से कंटेस्टेंट्स के बीच मचेगी हलचल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में आग बबूला हुए सलमान खान, नेहल और फरहाना को जमकर सुनाई खरी-खोटी