Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, ये दो जॉली होस्ट बन घरवालों पर करेंगे वार
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान खान नज़र नहीं आएंगे. वह लद्दाख में अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त है. हालांकि उनकी जगह शो में जॉली एलएलबी 3 के दो जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी गेस्ट होस्ट बनकर धमाल मचाएंगे.
Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते थोड़ा अलग होने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान इस बार वीकेंड का वार में नजर नहीं आएंगे. दरअसल, सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान को हाल ही में लद्दाख के लेह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और उन्होंने मंगलवार से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
कौन लेगा सलमान की जगह?
इस फिल्म में उन्हें आर्मी लुक में देखा जा रहा है. मूंछों और फिट लुक में सलमान का नया अंदाज पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है. डायरेक्टर अपूर्व लखिया इस फिल्म के मुश्किल हिस्सों को सर्दियों से पहले पूरा करना चाहते हैं, क्योंकि कड़क ठंड में शूट करना आसान नहीं होगा. इसी वजह से सलमान इस वीकेंड मुंबई नहीं लौट पाएंगे. लेकिन बिग बॉस 19 का मंच खाली नहीं रहने वाला. इस बार सलमान की जगह फिल्म जॉली एलएलबी 3 के दो जॉली लेंगे, यानी अक्षय कुमार जॉली मिश्रा और अरशद वारसी जॉली त्यागी. इस हफ्ते दोनों जॉली वीकेंड का वार होस्ट करती दिखाई देगी.
इस हफ्ते होगा दो जॉली का धमाका
13 और 14 सितंबर को ऑनएयर होने वाले इन एपिसोड्स में दोनों सितारों की मस्ती, कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर भी फैंस पहले ही एक्साइटेड हैं कि अक्षय और अरशद शो में कैसे नया ट्विस्ट लाते हैं. जैसे ही बैटल ऑफ गलवान का लद्दाख शेड्यूल खत्म होगा, सलमान फिर से बिग बॉस के मंच पर वापसी करेंगे. फिलहाल सभी को उम्मीद है कि अक्षय और अरशद की एनर्जी से शो में मजा बरकरार रहेगा और दर्शकों को कुछ नया अनुभव मिलेगा.
