Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को मिली करारी हार, फरहाना की कप्तानी और नेहल की री-एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट घर की नई कप्तान बनीं, जबकि गौरव खन्ना को हार का सामना करना पड़ा. नॉमिनेशन में छह सदस्य फंसे हैं. वहीं, नेहल की री-एंट्री से घर का पूरा समीकरण बदलने की संभावना है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड दर्शकों के लिए खासा रोमांचक रहा. इस हफ्ते घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट आमने-सामने आए. कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में फरहाना ने बाजी मारते हुए कप्तानी की कुर्सी अपने नाम कर ली.
वोटिंग से तय हुआ कप्तान
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एसेंबली रूम में बुलाकर वोटिंग कराई. अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, आवेज दरबार, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद ने गौरव खन्ना को वोट दिया. दूसरी ओर, बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और शहबाज बडेशा ने फरहाना भट्ट का समर्थन किया. बहुमत के चलते फरहाना घर की नई कप्तान बन गईं.
Captaincy Task – Farhana Vs Gaurav
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 24, 2025
☆ Via Democracy Aseembly Room – Contestants to vote
☆ Abhishek, Kunicka, Ashnoor, Awez, Pranit, & Mridul for Gaurav
☆ Amaal, Baseer, Nehal, Zeishan, Neelam, Shehbaz, & Tanya voted for Farana
Farhana becomes the new captain.
नॉमिनेशन की मार
इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. घर से बाहर जाने के लिए इस बार गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नीलम गिरी, आवेज दरबार, मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं. ऐसे में मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प हो गया है.
नेहल की होगी री-एंट्री
शो में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब नेहल की धमाकेदार वापसी होगी. नेहल अब तक सीक्रेट रूम से घरवालों की हर गतिविधि पर नजर रख रही थीं और कई फैसलों को पलट भी चुकी हैं. उनकी एंट्री के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल सकता है.
आने वाले एपिसोड होंगे मजेदार
फरहाना की कप्तानी और नेहल की वापसी से घर में रणनीतियां और रिश्तों का खेल और ज्यादा उलझने वाला है. दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में ‘बिग बॉस 19’ क्या नया रंग दिखाता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर ने अभिषेक को कहा ‘फ्लॉप’, घर में मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: डांस पार्टी में छाया अमाल मलिक और तान्या मित्तल का जादू, दोनों की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस
