Bigg Boss 19: झगड़े के बीच नेहल के कपड़ों पर मालती ने किया ऐसा कॉमेंट, सुनकर फूट गया कुनिका का गुस्सा, देखें VIDEO

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में मालती चहर की एंट्री के बाद तमाशे और बढ़ गए है. जहां वह आते ही जिसके साथ दोस्ती बनाते दिखी, अब उन्हीं सदस्यों पर वह तीखे वार करने लगी है. हाल ही में मालती ने नेहल के साथ बड़ा झगड़ा किया, जिसमें वह नेहल के कपड़ों पर बोल गई.

By Shreya Sharma | October 15, 2025 10:03 AM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा ने आते ही घर के सभी सदस्यों के दिलों में जगह बना ली. हालांकि दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर ने आते ही घर में भूचाल ला दिया है. शुरू में उनकी नेहल के साथ अच्छा बनती थी. लेकिन अब दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें मालती और नेहल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस लड़ाई में मालती ने हद पार करते हुए नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट किया, जिसके बाद कुनिका भड़क गई.

बसीर और नेहल पर चिल्लाई मालती

प्रोमो में नेहल ने मालती से कहा, ‘सूजी का हलवा बन रहा है, इस डिसीजन पर कोई सवाल नहीं करेगा.’ तब मालती ने हंसते हुए कहा, ‘गंदा हलवा बनेगा अब.’ इसके बाद बसीर ने आकर मालती को कहा, ‘क्या बोलती हो, तुम्हें समझ में भी नहीं आता है क्या?’ तब मालती भड़कते हुए कहा, तुम बीच में क्यों आ रहे हो? फिर नेहल कहती है, ‘वो आ रहा है बीच में, अब क्या?’ फिर मालती चिल्लाते हुए कहा, ‘बकवास करने आया है बीच में, चुप.’ हालांकि यह लड़ाई और आगे बढ़ गई और नेहल बहुत गुस्से में आ गई. 

नेहल के कपड़ों पर मालती का कॉमेंट

नेहल ने मालती को चिल्लाते हुए कहा, ‘कहीं से भी उठ कर आते है और फिर लोगों से पूछते है, तुमने किया क्या है लाइफ में. तुमने किया क्या है लाइफ में?’ फिर मालती ने नेहल को कहा, ‘नेक्स्ट टाइम कपड़े पहन कर बात करना मेरे से.’ मालती के इस बात को सुन कर नेहल चौंकती हुई बोली, क्या? इसके बाद घर में शांति छा गई और सभी शॉक हो गए. इसके बाद कुनिका बीच में मालती को कहती है, ‘तुम क्या कह रही हो?’ मालती का यह बिहेवियर घर वालों और दर्शकों दोनों के लिए ही बहुत शॉकिंग है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बाहर आते ही जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के झूठ का किया पर्दाफाश, कहा- ‘उसकी सच्चाई जनता देख रही है’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, अशनूर कौर का बढ़ा टेंपर, देखें VIDEO