Bigg Boss 19 House Tour: सलमान खान का बिग बॉस 19 हाउस बना जंगल का कैबिन, पहला वीडियो आया सामने

Bigg Boss 19 House Tour:बिग बॉस 19 का नया घर सलमान खान ने ‘कैबिन इन द वुड्स’ थीम पर लॉन्च किया है. घर में इस बार लिविंग एरिया, गार्डन और कॉम्पैक्ट जिम सबकुछ होगा, जिसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है. मेकर्स ने घर का पहला वीडियो जारी कर दिया है.

By Divya Keshri | August 23, 2025 7:39 AM

Bigg Boss 19 House Tour: सलमान खान जल्द ही बिग बॉस 19 के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाले हैं. शो के कंटेस्टेंट्स जितने चर्चित रहते हैं, उतना ही शो का घर भी सुर्खियों में रहता है. हर साल बिग बॉस हाउस अपनी थीम और डिजाइन की वजह से अलग पहचान बनाता है. आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर वनीता गरुड ने इस बार शो के सेट को प्रकृति की खूबसूरती से जोड़ते हुए डिजाइन किया है. घर का लुक ‘कैबिन इन द वुड्स’ थीम पर तैयार किया गया है. इस बार बिग बॉस का घर कैसा होगा, इसकी झलक सामने आ गई है.

बिग बॉस 19 का गार्डन एरिया इस बार बिल्कुल नए अंदाज में तैयार किया गया है. घर से बाहर निकलते ही प्रतियोगियों का सामना एक खुले और प्राकृतिक माहौल वाले मैदान से होता है. लिविंग एरिया में बोल्ड रंगों के साथ एनिमल-इंस्पायर्ड थीम का अनोखा मेल देखने को मिलता है. इसके अलावा पूरा घर बेहत खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बस शो के शुरू होने का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, वाह कितना सुंदर घर है.

यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई 300 करोड़ के पार, असली आंकड़े कर देंगे शॉक