Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड का वार में डबल एविक्शन ने फैंस के बीच मचाई सनसनी, लंबे सफर के बाद इन दो कंटेस्टेंट्स का शो से कटा पत्ता

Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए बड़ा शॉक लेकर आया है. शो में डबल एविक्शन हुआ है, जिनमें दो दमदार कंटेस्टेंट नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को घर से बाहर कर दिया गया. अभिषेक को ज्यादा वोट मिलने के बावजूद उनका एलिमिनेशन फैंस को हैरान कर गया है.

By Shreya Sharma | November 8, 2025 10:44 AM

Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस 19’ में हर हफ्ते गेम का रंग कुछ नया ही देखने को मिल रहा है. कभी घरवालों के झगड़े सुर्खियों में रहते हैं, तो कभी टास्क और एलिमिनेशन दर्शकों को हैरान कर देते हैं. इस बार भी शो से एक शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. दरअसल, इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन हुआ है और दो दमदार कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

दो खिलाड़ियों की हुई विदाई

इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट शामिल थे. सबको लग रहा था कि इस बार नीलम या फरहाना में से कोई एक बाहर जाएगा, लेकिन जो हुआ उसने सबको चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते नीलम गिरी और अभिषेक बजाज दोनों को शो से बाहर कर दिया गया है. नीलम को तो सबसे कम वोट मिले, लेकिन सबसे बड़ा झटका तब लगा जब अभिषेक बजाज, जो वोटिंग ट्रेंड्स में दूसरे नंबर पर चल रहे थे, अचानक एविक्ट हो गए.

रेस में बचे ये 10 कंटेस्टेंट्स

अभिषेक जैसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी को इतने जल्दी घर से बाहर कर दिया गया. कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं और इसे “अनफेयर एविक्शन” बता रहे हैं. नीलम और अभिषेक के बाहर होने के बाद अब घर में 10 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा और मालती चाहर का नाम शामिल है. इनमें कुछ लोग अपने टास्क पर फोकस कर रहे हैं, तो कुछ ड्रामा और झगड़ों से लाइमलाइट बटोर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Upcoming TV Serials: लक्ष्मी निवास से नागिन 7 तक, टीवी पर जल्द दस्तक देने वाले है ये 7 नए शोज, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Maharani Season 4 Review: हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ ने राजनीति के मैदान में मचाया तहलका, फैंस के बवाल मचा रहा सीरीज