Bigg Boss 19: कुमार सानू और कुनिका सदानंद के रिश्ते पर अयान लाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह रिश्ता बहुत ज्यादा टॉक्सिक था’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद इन दिनों शो में हाईलाइट बनी हुई हैं. तान्या मित्तल के साथ हुए उनके बहस ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. इसी बीच उनके बेटे अयान लाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मां की पर्सनल लाइफ और कुमार सानू संग रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुखियां बटोर रहा है. शो में आई एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को लेकर पिछले हफ्ते उनके बेटे अयान लाल ने बड़ा खुलासा किया है. अयान हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में मां को सपोर्ट करने पहुंचे थे और इसके बाद उन्होंने अपनी मां की पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. खासकर, उन्होंने अपनी मां और सिंगर कुमार सानू के पुराने रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ी है.
कुमार सानू के गाने गाती थी कनिका
अयान ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां ने जिंदगी में कई रिश्तों का सामना किया. जब मेरी गर्लफ्रेंड्स थी, तब मम्मी के भी बॉयफ्रेंड्स थे. उनमें से कोई अच्छा पति बन सकता था, तो कोई अच्छा पिता. वह बचपन में अक्सर नोटिस करते थे कि उनकी मां घर पर बार-बार कुमार सानू के गाने गाती रहती थी. शुरू में उन्हें यह समझ नहीं आता था कि आखिर क्यों वही गाने बार-बार गाए जा रहे हैं. बाद में जब उन्होंने गूगल पर सर्च किया, तब उन्हें पता चला कि उनकी मां का सिंगर कुमार सानू के साथ रिश्ता रहा है.
कुमार सानू और कुनिका का रिश्ता था टॉक्सिक
अयान ने साफ कहा कि उनकी मां आज भी कुमार सानू को एक बेहतरीन कलाकार मानती हैं, लेकिन अब उनके लिए कोई फीलिंग नहीं है. मेरी मां किसी से इतना जुनूनी प्यार नहीं कर सकती. वह कहती थी कि कुमार सानू उनके जीवन का एक अहम हिस्सा रहे हैं. वह उन्हें अपनी आत्मा का साथी मानती थी. लेकिन यह रिश्ता बेहद इंटेंस और बहुत ज्यादा टॉक्सिक था. लोगों को गलतफहमी है कि उनकी मां और कुमार सानू का अफेयर 27 साल तक चला. जबकि यह रिश्ता तब शुरू हुआ, जब उनकी मां 27 साल की थी और यह कुछ सालों तक ही चला. मेरे पैदा होने तक मां 35 साल की हो चुकी थी.
पति की तरह मानती थी कुनिका
कुनिका खुद भी पहले सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में इस रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उस समय वह कुमार सानू के साथ पब्लिक में सिर्फ तभी नजर आती थी, जब कोई शो होता था. वह उनके कपड़े चुनने से लेकर परफॉर्मेंस की तैयारियों तक का ख्याल रखती थी. कुनिका ने कहा था, मैं खुद को उनकी पत्नी की तरह मानती थी और उन्हें अपना पति समझती थी. रिश्ता शकुंतला और दुश्यंत जैसा लगता था. लेकिन धीरे-धीरे मुझे उनके बारे में ऐसी बातें पता चली, जिन्होंने मेरा दिल तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, ये दो जॉली होस्ट बन घरवालों पर करेंगे वार
