Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फंसे बसीर, प्रणीत और तान्या, अभिषेक मल्हान-हर्ष गुजराल के आते ही घर में लगे हंसी के ठहाके
Bigg Boss 19: इस हफ्ते का वीकेंड का वार बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस बार शो में अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल के साथ हंसी की बहार आने वाली है. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड किसी ड्रामे से कम नहीं होता है. हर दिन लड़ाई-झगड़े के साथ साथ कई अच्छे रिश्ते बनते भी दिखते है. हालांकि जब वीकेंड का वार आता है, तो सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी गलती को लेकर जमकर फटकार लगाई जाती है. इसी बीच हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के ऊपर तीखा वार नहीं, बल्कि हंसी की बहार देखी जा रही है. इस बार वीकेंड का वार मजेदार होने वाला है क्योंकि गेस्ट के रूप में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल की एंट्री होने वाली है.
बसीर और प्रणीत पर साधा निशाना
प्रोमो में सलमान खान, अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल का वेलकम करते है. वहीं दोनों के आते ही शो में हंसी के ठहाके लगाने लगे. हर्ष गुजराल ने सबसे पहले प्रणीत मोरे पर निशाना साधा और कहा, ‘कितने साल से कॉमेडी कर रहे हो?’ जवाब में प्रणीत कहते है, ‘7 साल’. फिर हर्ष उनका मजाक उड़ाते हुए कहते है कि ‘आज पहली बार तेरे पर प्राउड फील हो रहा है.’ इसके बाद हर्ष ने बसीर के बारे में कहा कि मेरे पिताजी परसों चिल्लाए की जल्दी आ जाओ बसीर ने कपड़े पहन लिए है. यह सुनते ही सभी लोटपोट होने लगे.
तान्या मित्तल को हर्ष ने कहा फेकू
इतना ही नहीं, बसीर और प्रणीत के बाद हर्ष ने कहा, ‘मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी है, मेरी तीन बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी है’. वहीं अभिषेक ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ‘भाई कितना फेकोगे?’ तभी हर्ष ने कहा कि ‘भाई मैं जितना भी फेक लूं, तान्या से ज्यादा नहीं फेक सकता. जब से आप घर के अंदर गई है, बाहर हमारे देश की जीडीपी गिर गई है.’ यह प्रोमो फैंस के बीच बहुत वायरल हो रही है. प्रोमो से साफ पता चलता है कि यह एपिसोड कुछ अलग और धमाकेदार होने वाला है. सभी फैंस इसका अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Female-Led Films: राजी से लेकर नीरजा तक, नवरात्रि पर देखें नारी-शक्ति पर बनी ये सुपरहिट फिल्में
