Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के ‘साड़ी काला काला’ में प्रिया सिन्हा की अदाओं ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर हुआ वायरल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का नया गाना ‘साड़ी काला काला’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. शिवानी की सुरीली आवाज और प्रिया सिन्हा की खूबसूरत अदाएं गाने को खास बना रही हैं. देसी अंदाज और मजेदार बोलों के साथ यह गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर मशहूर भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का नया गाना ‘साड़ी काला काला’ रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही सुनने वालों के बीच हलचल मचा दी है. शिवानी सिंह की सुरीली आवाज और एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा की दिलकश अदाओं ने इस गाने को खास बना दिया है. ‘साड़ी काला काला’ में देसी रंग, मस्ती और खूबसूरती का शानदार मेल देखने को मिलता है. 

गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह अपनी मधुर गायकी से लोगों का दिल जीत रही हैं, वहीं वीडियो में प्रिया सिन्हा अपनी काली साड़ी और नखरे से हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. चमचमाती ब्लैक साड़ी में प्रिया सिन्हा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. गाने के वीडियो में जब प्रिया सिन्हा सज-धज कर काली साड़ी पहनकर चलती हैं, तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. उनके हाव-भाव, मुस्कान और आत्मविश्वास भरा अंदाज गाने की जान बन जाता है. 

गाने के बोल भी बहुत मजेदार हैं, जिसे बार-बार देखने और सुनने का मन करता है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार है और इसके बोल गौतम राय (काला नाग) ने लिखे हैं. वीडियो को गोल्डी जायसवाल ने डायरेक्ट किया है. गाने को लेकर शिवानी सिंह ने कहा कि उन्होंने इस गीत को पूरे दिल से गाया है और अच्छे बोल होने की वजह से गाना लोगों को पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘जियल हराम भईल बा’ गाने में क्वीन शालिनी की सादगी पर फिदा हुए अरविंद अकेला कल्लू, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 30 मिलियन पार पहुंचा व्यूज, माही श्रीवास्तव के ग्लैमरस अंदाज ने लूटी महफिल, यूट्यूब पर छाया ‘मेहरी के नखरा’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: बड़े पर्दे पर आ रही हैं माही श्रीवास्तव-रितेश उपाध्याय की फिल्म उमा, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, जानें तारीख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >