Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी की आवाज और सपना चौहान के मूव्स ने मचाया तलहका, वायरल हुआ ‘आम्रपाली लागेलु’ गाना
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: क्रिशमस और न्यू ईयर के मौके पर शिल्पी राज का नया गाना आम्रपाली लागेलु सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सपना चौहान की एनर्जी और रैप तड़के ने सॉन्ग को वायरल बना दिया है. पढे़ं पूरी खबर…
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: क्रिशमस के मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों की भरमार आ गयी है. कई नए गाने रिलीज हुए हैं. इसी कड़ी में वायरल सिंगर शिल्पी राज का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. शिल्पी राज का नया गाना आम्रपाली लागेलु काफी चर्चा में है. इन दिनों इस गाने पर सोशल मीडिया पर काफी रिल्स बन रहे हैं. यह गाना सागर म्यूजिक प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने में सपना चौहान काफी एनर्जेटिक दिखती हैं. उनकी खूबसूरती ने इस गाने में चार चांद लगा दी है. अब तक इस गाने को 1.27 लाख (खबर लिखे जाने तक) व्यूज मिल चुके हैं.
गाने में दिखी सपना और सागर की बेजोड़ केमिस्ट्री
इस गाने के बारे में बात करें तो सॉन्ग का बोल आम्रपाली लागेलु है और इसी शिल्पी राज और विक्रम राजपूत ने मिलकर गाया है. वहीं गाने के बीच में रैप का भी तड़का है, जो इस गाने को न्यू टेस्ट देता है. रैप की बात करें तो इसे रैपर सोहन ने दिया है. इस पूरे गाने में सपना चौहान और सागर राय की बेजोड़ केमिस्ट्री दिखी है. गाने के क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
यहां सुनें पूरा गाना
खेसारी ने फैंस को दिया न्यू ईयर तोहफा
दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नए साल का खास तोहफा लेकर आई है. दोनों का यह नया गाना नए साल की मस्ती, पार्टी मूड और खुशियों से भरा हुआ है, जिसे सुनते ही फैंस झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. गाने में नए साल की फील पूरी तरह देखने को मिलती है. बीट्स तेज हैं, म्यूजिक फ्रेश है और लिरिक्स सीधे दिल से जुड़ते हैं. खेसारी लाल यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं शिल्पी राज की आवाज गाने में जान डाल देती है.
यह भी पढ़ें: Khesari Lal New Bhojpuri Song: ‘1 जनवरी’ गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल, नये साल पर खेसारी का सरप्राइज
