Bhojpuri Song: यूट्यूब पर वायरल हुआ शिल्पी राज का 'ताज बना दिह', आस्था सिंह-राहुल रॉय की जोड़ी ने मचाया तहलका

Bhojpuri Song: शिल्पी राज का ‘ताज बना दिह’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में आस्था सिंह का ग्रेसफुल डांस और राहुल रॉय की दमदार मौजूदगी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और नया गाना तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है. इस गाने का नाम है ‘ताज बना दिह’, जो अपनी धुन, बोल और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहा है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने आवाज दी है. शिल्पी राज की आवाज हमेशा से लोगों के दिल को छूती रही है और इस गाने में भी भावनाएं इतनी उभरकर आती हैं कि सुनने वाला खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस करता है.

गाने की शुरुआत आस्था सिंह से होती है, जो आसमानी साड़ी में बलखाते हुए दिखती है. वहीं राहुल रॉय की एंट्री बहुत ही डैशिंग लगती है. इसके साथ ही शुरू होती है, दोनों का जबरदस्त डांस, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते है. आस्था की अदाएं और उनके डांस स्टेप्स फैंस को दीवाना बना रहे है, वही राहुल का अभिनय और उनका किरदार इसे और खास बनाता है. फैंस भी दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे है. करीब 13 घंटे पहले माही मूवीज प्रेजेंट चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

‘ताज बना दिह’ के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जिसमें प्यार और अपनापन साफ झलकता है. गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जिसका म्यूजिक इतना सॉफ्ट है कि पहली बार सुनते ही गाना याद रह जाता है. इस गाने में आस्था सिंह और राहुल रॉय की जोड़ी नजर आती हैं. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी प्यारी लगती है. उनके एक्सप्रेशंस, बॉडी लैंग्वेज और केमिस्ट्री गाने को और भी शानदार बना देती है. गाने का वीडियो पैराडाइज प्रोडक्शन की ओर से तैयार किया गया है. लोकेशन, कैमरा वर्क और कलर टोन गाने की फीलिंग के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं. वहीं, रौनक राउत की कोरियोग्राफी गाने में जान डाल देती है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के ‘पिया सुतिहा बहरिया’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, काजल त्रिपाठी की अदाओं ने बिखेरा जादू

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज-गुंजन सिंह का ‘शेर हियौ मगहिया के’ हुआ रिलीज, सिल्वर लहंगे में त्रिशाकर मधु ने लूटी महफिल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के ‘साड़ी काला काला’ में प्रिया सिन्हा की अदाओं ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर हुआ वायरल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >