Rise And Fall: आकृति नेगी नहीं इस खूबसूरत हसीना से पवन सिंह ने खुल्लम खुल्ला किया फ्लर्ट, बयां की दिल की बात

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह और धनश्री वर्मा की बातचीत चर्चा में है. एक क्लिप में पवन, धनश्री की रेड लिपस्टिक देख बिंदी लगाने की बात कहते हैं. जवाब में धनश्री वादा करती हैं कि इंडियन पहनेंगी तो बिंदी लगाएंगी.

By Divya Keshri | September 17, 2025 8:59 AM

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इन दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा सुर्खियों में हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दोनों की बातचीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा. शो में कुछ पलों के दौरान पावर स्टार, धनश्री से फ्लर्ट करते दिखे. दरअसल, एमएक्स प्लेयर ने शो का एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. दरअसल, धनश्री, पवन सिंह, अरबाज और आदित्य नारायण साथ में बैठे होते हैं. धनश्री रेड लिपिस्टिक लगाए हुए होती है. इसपर एक्टर कहते हैं ‘आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए.’ इसपर धनश्री कहती है, ‘इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना. अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी लगाकर.’ इसपर पवन सिंह कहते हैं, तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.’

‘राइज एंड फॉल’ के इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पवन सिंह पावर स्टार. एक यूजर ने लिखा, रियल गेम तो हमारे पवन भैया खेलने में लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, पवन सिंह की डिमांड पूरी करो. एक यूजर ने लिखा, टीआरपी किंग पावर स्टार.

यह भी पढ़ें- Rise and Fall: ‘राजाजी के दिलवा’ पर पवन सिंह और आकृति नेगी का जबरदस्त परफॉर्मेंस, क्लिप बना इंटरनेट सेंसेशन