Ravi Kishan Son: रवि किशन के हैंडसम बेटे सक्षम को देखा आपने? स्टाइल में देते हैं पिता को टक्कर, वीडियो हो रहा वायरल
Ravi Kishan Son: एक्टर रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड और साउथ की सिनेमा में भी काम किया है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. उनके बेटे को अगर आपने नहीं देखा तो आप उन्हें यहां इस खबर में देख सकते हैं.
Ravi Kishan Son: भोजपुरी एक्टर रवि किशन हाल ही में फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आए थे. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन रवि की दमदार एक्टिंग की दर्शकों ने तारीफ की. रवि वैसे तो फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन क्या आपने उनके बेटे सक्षम शुक्ला को देखा है. अगर नहीं, तो आपको उनके बेटे की तसवीरें दिखाते हैं. स्मार्टनेस के मामले में सक्षम अपने पिता को कड़ी टक्कर देते हैं.
रवि किशन के बेटे को देखा है आपने?
रवि किशन ने साल 1993 में अपनी बचपन की साथी प्रीति किशन से शादी किया था. कपल के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां है और एक बेटा है. तीनों बेटियों का नाम- इशिता शुक्ला, तनिष्का शुक्ला, रीवा शुक्ला है और बेटे का नाम सक्षम शुक्ला है. एक्टर अक्सर अपने बेटे को अपने फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च में लेकर जाते हैं. उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ पैपराजी के सामने पोज देते दिख रहे हैं. वीडियो में सक्षम काफी स्मार्ट और डैशिंग दिख रहे हैं.
रवि किशन का परिवार
जानें रवि किशन के चारों बच्चों के बारें में
रवि किशन की तीनों बेटियां के बारे में ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रवि और प्रीति किशन की बेटी तनिष्का शुक्ला मार्केटिंग इंडस्ट्री में काम कर रही. इशिता शुक्ला स्नाइपर बनना चाहती है और देश की सेवा करने के लिए एनसीसी में शामिल हुई है. उनकी तीसरी बेटी रीवा थिएटर्स में काम करती है. रीवा ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. साल 2020 में ‘सब कुशल मंगल’ से सिनेमा में रीवा ने डेब्यू किया था. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उनकी कई बेहतरीन फोटोज है. जबकि जबकि उनके बेटे सक्षम क्या करते हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं है.
