Pramod Premi New Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी का नया रोमांटिक गाना ‘करेजवा धड़कता’ रिलीज, हीरोइन संग गजब की केमिस्ट्री

Pramod Premi New Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी यादव का नया भोजपुरी गाना “करेजवा धड़कता” देहाती और रोमांटिक अंदाज में रिलीज हुआ है. दिल की धड़कन और इश्क पर बना यह गाना गांव की मिट्टी की खुशबू और रोमांस दिखाता है. पढ़ें इस गाने के बारे में…

By Aniket Kumar | December 23, 2025 11:39 AM

Pramod Premi New Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने के दीवानों के लिए प्रमोद प्रेमी एक बार फिर नया गाना लेकर आए हैं. उनका गाना “करेजवा धड़कता” हाल ही में उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को प्यारे, देहाती और रूमानी अंदाज में पेश किया गया है, जो सीधे दिल से कनेक्ट करता है. “करेजवा धड़कता” को प्रमोद प्रेमी यादव ने अनुपमा उर्फ अनामिका त्रिपाठी के साथ मिलकर गाया है. इसके बोल अखंड प्रताप सिंह ने लिखे हैं और संगीत सुजीत कुमार गुप्ता ने दिया है. 

गाने का ऑडियो वर्जन भी है उपलब्ध

बता दें, प्रमोद प्रेमी का यह करेजवा धड़कता गाना Pramod Premi Entertainment के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. रिलीज से पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी इसकी जानकारी दी गई थी, जहां बताया गया था कि गाना सुबह 06:45 बजे प्रीमियर होगा. इसके साथ ही गाने का ऑडियो वर्जन Spotify, JioSaavn, Apple Music, YouTube Music, Amazon Music और Gaana जैसे बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है.

रोमांटिक अंदाज में गाया है गाना

गाने की बात करें तो इसका अंदाज पूरी तरह देहाती और रोमांटिक है. खुद प्रमोद प्रेमी यादव ने इसे सोशल मीडिया पर “बहुत प्यारा लोकगीत” बताया है. “करेजवा धड़कता” नाम जैसे हुक से साफ जाहिर है कि गाना दिल की धड़कन, इश्क और हल्की शरारती मोहब्बत के इर्द-गिर्द घूमता है. यही वजह है कि यह गाना गांव और कस्बों के युवा दर्शकों को खास तौर पर पसंद आने वाला है.

ये है नया गाना

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: कल्लू का ‘चोलिया के रस्सी’ गाना इंस्टा ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल, आकांक्षा पुरी संग रोमांस वायरल