Pawan Singh Viral Video: पवन सिंह का देसी अंदाज, सड़क किनारे दुकान पर समोसे का लिया स्वाद, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर समोसे का स्वाद लेते दिखे. इस वीडियो पर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने गानों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. उनका नया गाना ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ रिलीज हो गया है, जिसपर उनके चाहने वाले भरपूर प्यार बरसा रहे हैं. सॉन्ग सोशल मीडिया पर छा गया है. इस बीच पावर स्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर समोसा खाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो ने मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
पवन सिंह का समोसे खाते हुए वीडियो वायरल
पवन सिंह का समोसा वाला वीडियो को छपरा जिला नाम के पेज ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, समोसे का आनंद लेने के लिए गांव के दुकान पर रुके भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह. वीडियो में एक्टर एक छोटे से दुकान में दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग भी है. उन्होंने व्हाइट कलर का कुर्ता और जींस पहना हुआ है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बिहार में मिली चुनावी सफलता के लिए पार्टी दे रहे हैं पवन सिंह जी. एक यूजर ने लिखा, गाना जोड़ी मोदी -नीतीश जी की हिट हो गई.
‘ले जायेंगे तेरे सजना’ गाना हुआ हिट
पवन सिंह का ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ गाना हिट हो गया. सॉन्ग को पवन के साथ पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक शब्बीर अहमद ने दिया है और उन्होंने ही बोल लिखे हैं. 3 दिन में सॉन्ग पर 6,127,960 व्यूज आ गए हैं और ये बढ़ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ सना सुल्तान दिख रही है. गाना टी सीरीज चैनल पर अपलोड किया गया है. इसके अलावा उनका ‘जोड़ी मोदी नितीश जी की हिट होइए’ गाना भी खूब हिट हुआ है और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
