Pawan Singh: पवन सिंह की इस तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की चिंता, जमीन पर बैठे उदास दिखे पावर स्टार

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने मां के साथ एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है, जिसने फैंस को सोच में डाल दिया है. फोटो में पवन सिंह अपनी मां के चरणों में बैठे दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर उदासी व गंभीरता साफ दिख रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | December 29, 2025 6:58 AM

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि मां के साथ शेयर की गई एक इमोशनल तस्वीर है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस फोटो में पवन अपनी मां के पैरों के पास जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. चेहरे पर शांति, भावुकता और कुछ उदासी भी साफ नजर आ रही है. वहीं उनकी मां प्यार से उन्हें गाल पर किस करती दिख रही हैं.

फैंस ने जताई चिंता

इस तस्वीर के साथ पवन ने कैप्शन लिखा है, माई का आशीर्वाद. माना जाता है कि पवन किसी भी बड़े फैसले या काम से पहले मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं. यही वजह है कि फैंस उन्हें जमीन से जुड़ा और संस्कारी कलाकार मानते हैं. लेकिन फोटो सामने आते ही फैंस दो हिस्सों में बंट गए. कुछ ने इसे मां-बेटे के प्यार की खूबसूरत मिसाल बताया, तो कुछ ने पवन की हालत को लेकर चिंता जताई.

मां के बेहद करीब हैं पवन

पवन सिंह अपनी मां के बेहद करीब हैं. कई शोज और इवेंट्स में वह खुलकर अपनी मां के बारे में बात करते नजर आते हैं. हाल ही में एक शो के ग्रैंड फिनाले में भी उन्होंने अपनी मां को स्टेज पर बुलाया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

यह भी पढ़ें: Guess Actress Name: तस्वीर में फेमस एक्ट्रेस को पहचान पाएंगे आप? बड़े इंडियन क्रिकेटर से हुई है शादी

यह भी पढ़ें: Khesari Lal New Bhojpuri Song: ‘1 जनवरी’ गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल, नये साल पर खेसारी का सरप्राइज