Pawan Singh Navratri Song: पवन सिंह का देवी गीत ‘पूछे पवनवा ए माई’ वायरल, नवरात्रि से पहले जरूर सुन लें

Pawan Singh Navratri Song: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में भक्तजन मां के आने की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से एक देवी गीत रिलीज हो रहे हैं. अब पवन सिंह का एक साल पुराना सॉन्ग वायरल हो रहा है. आप भी जरूर सुनिए.

By Ashish Lata | September 18, 2025 8:46 AM

Pawan Singh Navratri Song: 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसमें भक्तजन माता रानी की मन से पूजा करेंगे और उन्हें खुश करने की हर संभव कोशिश करेंगे. भोजपुरी इंडस्ट्री भक्तों के लिए नए नए देवी गीत लेकर आ रहे हैं. हालांकि पिछले साल रिलीज हुए कई सॉन्ग वायरल भी हो रहे हैं. अब इसी बीच पॉवर स्टार पवन सिंह का साल 2024 में रिलीज हुआ गाना ‘पूछे पवनवा ए माई’ को यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. अगर अभी तक आपने इसे नहीं सुना है, तो जरूर सुनिए.

‘पूछे पवनवा ए माई’ दुर्गा पुजा से पहले सोशल मीडिया पर वायरल

पवन सिंह का भोजपुरी भक्ति गीत “पूछे पवनवा ए माई” मां अम्मा फिल्म्स भक्ति के यूट्यूब चैनल पर साल 2024 में रिलीज किया गया है. इसे अब तक 6.4 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसमें पॉवर स्टार मां की भक्त में लीन दिखाई दे रहे हैं और मां से जंगल काटने की समस्या पर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं.

‘पूछे पवनवा ए माई’ के बारे में

‘पूछे पवनवा ए माई’ गाने को पवन सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं पंकज बसुधारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इसका संगीत सरगम ​​आकाश ने दिया है. दीपांश सिंह इसके डायरेक्टर हैं. फैंस आज भी इस सॉन्ग को सुनकर इसपर अलग अलग कमेंट करते हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पवन भैया के गाना दिल को छू लेता है… जय माता दी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आज तक पेड़ लगाने पर गाना भोजपुरी में नहीं आया था लेकिन माता रानी के कृपया से पवन भईया ला ही दिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पवन सिंह के सॉन्ग के बिना नवरात्री, नवरात्री जैसा नहीं लगता है. अब लग रहा है की नवरात्री आ रही है.”

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 से लेकर अजेय तक, इस शुक्रवार थियेटर्स में रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, होगा तगड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश