Pawan Singh: पवन सिंह पर गंभीर आरोप, फिल्म ‘बॉस’ से जुड़ा 1.25 करोड़ का घोटाला, जानें पूरा मामला

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर बड़ा आरोप लगा है, जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने पावर स्टार के खिलाफ फिल्म ‘बॉस’ से जुड़े 1 करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट घोटाले में धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आदेश दिया. आइए बताते हैं पूरा मामला.

By Sheetal Choubey | August 20, 2025 10:48 AM

Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी फिल्म या गाना नहीं, बल्कि एक कानूनी विवाद है. वाराणसी की जिला अदालत ने उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आदेश दिया है. ऐसा क्यों, आइए बताते हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, बिजनेसमैन विशाल सिंह ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि 2018 की फिल्म ‘बॉस’ के निर्माण के दौरान पवन सिंह और अन्य लोगों ने उनसे करीब 1.25 करोड़ रुपये का निवेश करवाया था. वादा किया गया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें मुनाफे में हिस्सा दिया जाएगा.

विशाल सिंह के वकील राहुल द्विवेदी के मुताबिक, मुंबई में उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर प्रेम शंकर राय से हुई थी. इसके बाद पवन सिंह समेत अन्य लोगों से फिल्म बनाने को लेकर बातचीत हुई. मुनाफे का आश्वासन देकर निवेश कराया गया. फिल्म रिलीज होकर हिट भी हुई, लेकिन निवेशक को न तो पैसा मिला और न ही प्रॉफिट.

थाने से लेकर कोर्ट तक पहुंचा मामला

जब विशाल सिंह को उनका पैसा वापस नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. लेकिन थाने में सुनवाई नहीं होने पर मामला कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट ने तथ्यों को सही मानते हुए इसे धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला माना.

क्या है कोर्ट का आदेश?

13 अगस्त 2025 को वाराणसी की जिला अदालत ने आदेश पारित करते हुए कहा कि पहली नजर में आरोपियों पर धोखाधड़ी का आरोप साबित होता है. अदालत ने सीआरपीसी की धारा 173(4) के तहत संज्ञान लेते हुए वाराणसी के कैंट थाने में पवन सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

अब आगे क्या?

इस आदेश के बाद पवन सिंह कानूनी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान क्या नया मोड़ सामने आता है और पवन सिंह अपनी सफाई में क्या कहते हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दिनेश जी मेरे फेवरेट…