Bhojpuri Film : स्मृति सिन्हा व जय यादव अभिनीत फिल्म ‘चटोरी बहू’ की शूटिंग जारी

निर्माता संदीप सिंह व नीलाभ तिवारी की आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘चटोरी बहू’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें स्मृति सिन्हा व जय यादव प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं...

By Rajnikant Pandey | May 9, 2024 5:22 PM

Bhojpuri Film : सामाजिक विषय पर केंद्रित भोजपुरी फिल्म ‘चटोरी बहू’ की शूटिंग जौनपुर के बदलापुर शहर में शुरू हो चुकी है. इसमें भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा व जय यादव प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगे. किरण यादव भी अहम किरदार कर रही हैं. निर्माता संदीप सिंह व नीलाभ तिवारी की इस फिल्म को इश्तियाक शेख (बंटी) निर्देशित कर रहे हैं.

Bhojpuri film : स्मृति सिन्हा व जय यादव अभिनीत फिल्म ‘चटोरी बहू’ की शूटिंग जारी 3

अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर एक्टर जय यादव कहते हैं कि ‘चटोरी बहू’ की पटकथा टाइटल के अनुसार बेहद रोचक है. जब मैंने पहली बार इसका स्क्रिप्ट देखा था तभी से इसे करने के लिए उत्सुक था. मेरी खुशकिस्मती है कि आज यह फिल्म शूटिंग फ्लोर पर है.

Also Read : Bhojpuri Film : एक पत्नी के जिद व जुनून की कहानी है ‘हानिकारक मेहरारू’, ट्रेलर हुआ जारी

एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा फिल्म को लेकर बताती हैं कि अक्सर घर-परिवार में चटोरी बहू के किस्से कहे-सुने जाते हैं. विषय को यहीं से लिया गया है. फिलहाल तो कहानी के बारे में कुछ नहीं कह सकती, बस ये कहूंगी कि मेरे साथ जय यादव की जोड़ी यकीनन दर्शकों को पसंद आयेगी. एक बेहतरीन पारिवारिक व सामाजिक फिल्म बनने जा रही है. उम्मीद है कि हमारी फिल्म ‘चटोरी बहू’ लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी.

Bhojpuri film : स्मृति सिन्हा व जय यादव अभिनीत फिल्म ‘चटोरी बहू’ की शूटिंग जारी 4

निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी) कहते हैं कि हमारी फिल्म में पहली बार जय यादव काम कर रहे हैं. वे काफी टैलेंटेड हैं. लेखक अरविंद तिवारी ने बेहद उम्दा पटकथा लिखी है. हमलोग इसका निर्माण उसी भव्यता के साथ कर रहे हैं. इसके संवाद और गीत-संगीत भी लाजवाब हैं. प्री-प्रोडक्शन में काफी मेहनत की गयी है. आगे शूटिंग में भी एक-एक चीज का ध्यान रख रहे हैं. इसमें निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरेगी. फिल्म के डीओपी डीके शर्मा और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘कभी खुशी कभी गम’ रिलीज के साथ छायी, प्रदीप पांडेय संग आम्रपाली व संचिता ने आग लगायी

Next Article

Exit mobile version