Bhojpuri Song: निरहुआ-आम्रपाली के रोमांस का जादू फिर चला, ‘मरुन कलर सड़िया’ गाना 300 मिलियन पार

Bhojpuri Song: निरहुआ और अम्रपाली दुबे का सुपरहिट भोजपुरी गीत ‘मरुन कलर सड़िया’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 300 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर चुका यह गाना शादी-ब्याह और समारोहों में खूब बज रहा है. दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही है.

By Pushpanjali | November 30, 2025 7:00 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक पुराना गाना फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा रही है. दोनों जब भी किसी गाने या फिल्म में साथ नजर आते हैं, दर्शक उन पर दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं.

निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री ने किया जादू

ऐसा ही एक गाना ‘मरुन कलर सड़िया’ एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में है. इस गाने में निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी बनी आम्रपाली दुबे को पायल पहनाते नजर आते हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और खूबसूरत प्रस्तुति ने इस गाने को फिर से ट्रेंडिंग में ला दिया है.

यूट्यूब पर 300 मिलियन पार

यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि शादी का मौसम आते ही यह गाना बारात, जश्न और संगीत कार्यक्रमों में खूब बजाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस गीत का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग इस पर रील और वीडियो बना रहे हैं.

फिल्म ‘फसल’ का लोकप्रिय गीत

आपको बता दें कि ‘मरुन कलर सड़िया’ निरहुआ और आम्रपाली अभिनीत फिल्म ‘फसल’ का गीत है. वीडियो में दोनों की जोड़ी पहले की तरह ही दिल जीत लेती है. निरहुआ का देसी अंदाज और अम्रपाली की प्यारी मुस्कान, दोनों मिलकर इस गीत को और भी आकर्षक बना देते हैं.

इस गाने को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह और कल्पना ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जहां यह लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.

भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी का जादू हमेशा चलता रहा है, और ‘Maroon Colour Sadiya’ की फिर से बढ़ती लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि उनकी केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अंकुश राजा का ‘सड़िया करिया’ यूट्यूब पर मचा रहा तहलका, 250 मिलियन व्यूज पार