Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव के कश्मीरी लुक पर फैंस हुए फिदा, नया गाना ‘चांद’ सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Chand: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना 'चांद' बेहद ही प्यारा गाना है. ये एक रोमांटि सॉन्ग में जिसमें माही अपने प्यार को पाने की बात कह रही है. सॉन्ग को गोल्डी यादव ने गाया है.

By Divya Keshri | December 19, 2025 9:02 AM

Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Chand: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है माही श्रीवास्तव. माही का लेटेस्ट ट्रैक आज 19 दिसंबर की सुबह रिलीज हो गया है. सॉन्ग ‘चांद’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगा. ये रोमांटिक गाना बहुत ही प्यारा है, जिसे गोल्डी यादव ने गाया है. सॉन्ग में माही अपने प्यार का इजहार बहुत ही खूबसूरत तरीके से कर रही है. सॉन्ग में माही का कश्मीरी लुक उन्हें और भी हसीन बना रहा है. आइए गाने के बारे में बताते हैं.

माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘चांद’

सॉन्ग ‘चांद’ में माही श्रीवास्तव अपने प्यार को देखकर उसे अपना चांद बनाने की बात कह रही है. वह कहती है कि वह अपने भगवान से सिर्फ अपने प्यार को मांगती है. वह उसे अपनी धड़कन और चांद बनाने की बात कहती है. माही उसके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने की बात कहती है. सॉन्ग में चारों तरफ पहाड़ दिख रहे हैं. माही का लुक और अंदाज भी काफी खूबसूरत है. चारों तरफ बर्फ से ढके हुए पहाड़ और गाने के बोल दोनों एक दूसरे के साथ मानो फिट बैठ रहे हैं.

सॉन्ग के कलाकारों और पूरी टीम के बारे में जानें

Worldwide Records Bhojpuri पर भोजपुरी सॉन्ग ‘चांद’ रिलीज हुआ है. गोल्डी यादव ने सॉन्ग को अपनी आवाज में पिरोया है. म्यूजिक विनय विनायक का है और बोल पिंकू बाबा का है. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार है और डायरेक्टर समय मलिक है. सिनेमैटोग्राफर सैयद मुजफ्फर है और एडिटर भी है यही है.

‘दिलवा में रखिहs’ सॉन्ग भी माही का हुआ था हिट

माही श्रीवास्तव का गाना ‘दिलवा में रखिहs’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. सॉन्ग में वह बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में दिखी थी. वीडियो में वह क्रॉप टॉप और शॉट्स में जबरदस्त डांस करती दिखी थी. इस सॉन्ग को शिल्पी राज ने गाया था और गाने के बोल रवि यादव ने लिखे थे.

यह भी पढ़ें– Mahi Shrivastava Bhojpuri Song: ‘नाज करबू’ में माही श्रीवास्तव की अदाएं छाईं, नीली ड्रेस में दिखी बेहद ग्लैमरस, गाने ने बनाया जबरदस्त माहौल