Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी कक्कर का नया भोजपुरी गाना ‘समोसा चटनी’ हुआ वायरल, सोना सिंह के देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Samosa Chatani: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर का नया गाना 'समोसा चटनी' रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच वायरल होने लगा. सॉन्ग में सोना सिंह अपने ऑन स्क्रीन पति से समोसा-चटनी खाने की जिद्द करते दिख रही है.
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Samosa Chatani: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर एक नये गाने के साथ फैंस के सामने फिर से हाजिर है. खुशी का न्यू सॉन्ग ‘समोसा चटनी’ रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. खुशी की दमदार आवाज इस गाने को और दिलचस्प बना रही है. सॉन्ग के वीडियो में एक्ट्रेस सोना सिंह का देसी अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा.
देखें ‘समोसा चटनी’ सॉन्ग का वीडियो
पति से समोसा-चटनी की फरमाइश करते दिखी सोना सिंह
भोजपुरी गाना ‘समोसा चटनी’ में सोना सिंह अपने ऑन स्क्रीन पति से बड़े प्यार से समोसा-चटनी लाने की फरमाइश करती है. सोना कहती है कि अगर वह समोसा-चटनी नहीं लाए तो वह उससे नाराज हो जाएगी. सोना कहती है कि टिंकू की दुकान से वह जाकर समोसा ला दें, जिसको खाकर वह खुश हो जाएगी. सॉन्ग हल्के-फुल्के रोमांस और देसी नोकझोंक से भरा हुआ है. सॉन्ग के बोल काफी मजेदार है जो पती-पत्नी के प्यार भरी तकरार को दिखाता है.
गाना किस चैनल पर रिलीज हुआ?
सॉन्ग Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. खुशी कक्कर ने सॉन्ग को गाया है और आजा भारती ने सॉन्ग को लिखा है. वीडियो डायरेक्टर गोविंद प्रजापति है और म्यूजिक डायरेक्टर टिंकू तूफान केशरी है. एडिटर करण है और डीआई रोहित सिंह है.
खुशी का ये गाना सुना है क्या आपने?
इस सॉन्ग के रिलीज से पहले खुशी कक्कर का गाना ‘रहब शहरिया में’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने पसंद किया. सॉन्ग में पलक क्वीन अपने ऑन स्क्रीन पति से उन्हें शहर ले जाने के लिए कहती है. पलक उससे कहती है कि उनके नहीं रहने पर घर में सब उनपर चिल्लाते हैं और उनसे बहुत काम करवाते हैं. सॉन्ग को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है. उसके अलावा उनका गाना ‘बिना मतलब के लड़े मरद’ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
