Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ के ‘रंगदार बाटे हो’ गाने ने मचाया धूम, रंगदारी झाड़ने वालों के लिए खास

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना रंगदार बाटे हो रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. रंगदारी वाला स्वैग, नारी शक्ति का अंदाज और खुशी कक्कड़ की आवाज ने फैंस को दीवाना होने की नई वजह दे दी है. पढ़ें इस गाने के बारे में…

By Aniket Kumar | December 30, 2025 1:37 PM

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: अगर आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं, तो माही श्रीवास्तव का नाम सुना ही होगा. भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के साथ नया धमाकेदार भोजपुरी गाना लेकर आई हैं, जिसका नाम है रंगदार बाटे हो. इस गाने में माही श्रीवास्तव फुल ऑन मस्ती और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. कहीं रंगदारी वाला स्वैग दिखता है तो कहीं नारी शक्ति की झलक भी देखने को मिलती है. उनका अंदाज ऐसा है कि गाना शुरू होते ही नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.

खुशी कक्कड़ ने गाने को बनाया जानदार

गाने को अपनी सुरीली आवाज दी है पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ ने. उनकी आवाज गाने में अलग ही जान डाल देती है. म्यूजिक और बोल इतने आसान और अच्छे हैं कि गाना पहली बार में ही दिल को भा जाता है. यही वजह है कि लोग मान रहे हैं कि रंगदार बाटे हो आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाने वाला है.

यहां सुनें पूरा गाना

माही और खुशी की जबरदस्त जोड़ी

इस लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ की ये जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के लिए एक और जबरदस्त ट्रीट लेकर आई है, जिसे बार बार सुनने का मन करेगा.

यह भी पढे़ं: Khesari Lal New Bhojpuri Song: ‘1 जनवरी’ गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल, नये साल पर खेसारी का सरप्राइज