Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Piyawa Se Fansi: खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘पियवा से फंसी’ हुआ रिलीज, वेस्टर्न लुक में सपना चौहान ने लूटी महफिल

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Piyawa Se Fansi: खुशी कक्कड़ की शानदार आवाज में ‘पियवा से फंसी’ Rudra Music पर रिलीज हो गया है. सपना चौहान और साहिल झा की शानदार केमिस्ट्री ने गाने को किया वायरल. जानें बाकी डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | January 10, 2026 6:36 PM

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Piyawa Se Fansi: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘पियवा से फंसी’ यूट्यूब चैनल रुद्र म्यूजिक पर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. गाने में सपना चौहान और साहिल झा की जोड़ी ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया है. आइए आपको भी गाने की खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

गाने की कहानी और खासियत

म्यूजिक वीडियो में सपना चौहान, खुशी कक्कड़ की आवाज में यह कहती नजर आती हैं कि उनका दिल सिर्फ अपने पियवा से ही फंसेगा. इसके साथ ही वह अपने प्रेमी से जुड़ी डिमांड्स भी रखती दिखती हैं कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. इन्हीं रोमांटिक और मजेदार बोलों के बीच सपना चौहान और साहिल झा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जो गाने को और भी खास बना देती है.

वेस्टर्न आउटफिट्स में ग्लैमरस दिखीं सपना चौहान

वीडियो में सपना चौहान के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स काफी दमदार हैं. वह पूरे गाने में वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आती हैं और अपने स्टाइल से स्क्रीन का तापमान बढ़ा देती हैं. वहीं, साहिल झा भी अपने हैंडसम लुक और शानदार परफॉर्मेंस से वीडियो में जान डालते हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

‘पियवा से फंसी’ को सुनने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई गाने को सुपरहिट बता रहा है तो कोई सपना चौहान और साहिल झा की जोड़ी की केमिस्ट्री की जमकर सराहना कर रहा है.

गाने की पूरी टीम

  • गायिका :- खुशी कक्कड़
  • गीत:-सोनू सरगम ​​आरा
  • संगीत:-आर्या शर्मा
  • वीडियो निर्देशक – राजा बाबू
  • कोरियोग्राफर- अमन
  • फीचर- सपना चौहान और साहिल झा
  • DOP- रंजीत कुमार सिंह और रवि
  • संपादक – चेरी बाबू
  • पब्लिसिटी डिजाइन – सावन जीएफएक्स
  • निर्माता- राजीव सिंह
  • उत्पादन- रूद्रा ब्रांड
  • विशेष धन्यवाद- दीपक सिंह

यह भी पढ़ें: Shilpi Raj New Bhojpuri Song Hay Re Sharadiya: शिल्पी राज के नए गाने ‘हाय रे शरदिया’ में रोमांस का तड़का, रेड साड़ी में तोषी द्विवेदी ने ढाया कहर