Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: वायरल हुआ खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘झुमका चाही’, ग्लैमरस अंदाज में झुमके की डिमांड करती दिखीं अनुराध्या यादव

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘झुमका चाही’ रिलीज हो गया है. गाने के वीडियो में ग्लैमरस एक्ट्रेस अनुराध्या यादव झुमके की डिमांड करती नजर आ रही हैं.

By Sheetal Choubey | December 23, 2025 2:33 PM

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से नया धमाका हुआ है. सिंगर खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘झुमका चाही’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने में ग्लैमरस एक्ट्रेस अनुराध्या यादव अपनी शानदार अदाओं से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं.

गाने के वीडियो में अनुराध्या यादव अपने ऑन-स्क्रीन पति से झुमके की डिमांड करती दिखाई देती हैं. उनकी मासूम शरारतें और एक्सप्रेशन्स गाने को और भी खास बना देते हैं. वहीं खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज इस गाने में जान डाल देती है, जिससे यह ट्रैक बार-बार सुनने लायक बन गया है. आइए इसकी बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

कहां सुने ‘झुमका चाही’ गाना?

‘झुमका चाही’ को Ananta Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. गाने का म्यूजिक और वीडियो दोनों ही बेहद रंगीन और मनोरंजक हैं, जो भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बना हुआ है और फैंस इसे लगातार शेयर कर रहे हैं. खुशी कक्कड़ और अनुराध्या यादव की यह जुगलबंदी भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

फैंस को कैसा लगा गाना?

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में गाने की तारीफ करते हुए लिखा, “यह तो हिट है”. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “क्या म्यूजिक है”. बाकी अन्य यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी जैसे कमेंट से प्यार बरसाया.

गाने की मजबूत टीम

  • गायिका – खुशी कक्कड़
  • प्रस्तुति- अनुराध्या यादव
  • गीतकार/संगीतकार – टुनटुन यादव
  • संगीत – आर्य संगीत के.एस
  • मिक्स – राज शर्मा
  • संपादक – करण कुदरा
  • वीडियो-गोविंद प्रजापति
  • कोरियोग्राफर – आकाश
  • दी- रोहित सिंह

ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना तो जरूर सुने. खासकर यह सॉन्ग हर उस कपल को रिलेट करता है, जिसकी पार्टनर उससे झुमके की डिमांड करती है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज और रोहित त्रिपाठी की आवाज में ‘कमर दाबे वाला मजदूर’ रिलीज, पारुल यादव के ग्लैमर ने बढ़ाया तापमान