Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का ‘पिया बीना रहलो ना जाय’ हुआ हिट, मुस्कान जयसवाल की कातिलाना अदाओं ने लूटी महफिल, 3 मिलियन व्यूज पार
Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के भोजपुरी गाने ‘पिया बीना रहलो ना जाय’ ने Ananta Music World पर 3 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. रोमांटिक सॉन्ग में मुस्कान जयसवाल की ग्लैमरस परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Khushi Kakkar Bhojpuri Song Piya Bina Rahlo Na Jay: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का रोमांटिक गाना ‘पिया बीना रहलो ना जाय’ यूट्यूब पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. करीब दो महीने पहले Ananta Music World चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना अब 3 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.
गाने में खुशी कक्कड़ की सुरीली आवाज दिल छू जाती है. वहीं वीडियो में मुस्कान जयसवाल अपने ग्लैमरस अंदाज और कातिलाना अदाओं से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. ऑन-स्क्रीन पति के साथ उनका रोमांटिक केमिस्ट्री वीडियो को और भी खास बनाती है. गाने में भरपूर रोमांस और आकर्षक डांस मूव्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बार-बार देखने पर मजबूर कर रहे हैं. आइए इसकी टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें पहले म्यूजिक वीडियो-
मुस्कान जयसवाल के एक्सप्रेशंस ने जीता दिल
इस गाने का म्यूजिक और बीट्स काफी अच्छे हैं, जो सुनते ही मन को भा जाते हैं. ‘पिया बीना रहलो ना जाय’ के रोमांटिक बोल और खूबसूरत विजुअल्स इसे एक प्यारा रोमांटिक सॉन्ग बनाते हैं. वहीं, मुस्कान जयसवाल के एक्सप्रेशंस और खुशी कक्कड़ की आवाज इस गाने को और भी खास बना देती है.
फैंस का रिएक्शन
फैंस ‘पिया बीना रहलो ना जाय’ गाने को अब भी सोशल मीडिया पर खूब प्यार दे रहे हैं. कोई इसे “सुपरहिट रोमांटिक सॉन्ग” बता रहा है तो कोई खुशी कक्कड़ की आवाज की तारीफ कर रहा है. मुस्कान जयसवाल के डांस और ग्लैमर की भी जमकर सराहना हो रही है.
गाने की पूरी टीम
- गायिका – खुशी कक्कड़
- गीतकार – टुनटुन यादव
- संगीत – आर्या शामरा
- संगीतकार – टुनटुन यादव
- मिक्स – जीतू शामरा
- वीडियो-गोविंद प्रजापति
- दी:-रोहित सिंह
नया गाना भी रहा हिट
खुशी कक्कड़ का हाल ही में “उ कमर हs” गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें वह रेड साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, उनके डांस मूव्स भी देखने लायक हैं.
