Khesari Lal Yadav New Song Telchatta: खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ इस दिन होगा रिलीज, सपना चौधरी संग रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे एक्टर
Khesari Lal Yadav New Song Telchatta: खेसारी लाल यादव का नया गाना 'तेलचट्टा' को लेकर नयी जानकारी सामने आई है. खेसारी का ये गाना किस दिन रिलीज होगा, इसके बारे में आपको बताते हैं.
Khesari Lal Yadav New Song Telchatta: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘डिस्को में किसको नाचाओगी’ काफी वायरल हुआ था. खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते और पॉपुलर एक्टर्स में से एक है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. अब एक्टर अपना नया गाना ‘तेलचट्टा’ लेकर आ रहे हैं. इस गाने को लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. फैंस उनके लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये गाना किस दिन और कितने बजे रिलीज हो रहा है.
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ कब होगा रिलीज?
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ को लेकर वेव म्यूजिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को खेसारी लाल ने भी अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, आप सब के लिए ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’आप सब के बीच आ रहा है! इस बार कुछ बेहद खास और रोमांचक होने वाला है! क्या आप तैयार हैं इस धमाकेदार गाने के लिए? वीडियो रिलीज़: 02 दिसंबर 25 को सुबह 7:00 बजे. देखना न भूलें, सिर्फ WAVE MUSIC पर.
‘तेलचट्टा’ सॉन्ग में खेसारी संग सपना चौधरी करेगी स्क्रीन शेयर
‘तेलचट्टा’ सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस सपना चौधरी नजर आएंगी. सॉन्ग के पोस्टर में खेसारी और सपना साथ में दिख रहे हैं. सपना डरी हुई लग रही है और खेसारी के हाथ पर एक तेलचट्टा दिख रहा है. पोस्टर पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह. एक यूजर ने लिखा, गाने का इंतजार हैं. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी कमाल लगेगी.
‘लागेलु नागिन जइसे’ गाने पर आए 2.9 मिलियन व्यूज
खेसारी लाल यादव का गाना ‘लागेलु नागिन जइसे’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसपर अब तक 2.9 मिलियन व्यूज आए थे और ये बढ़ ही रहे हैं. ये गाना शिल्पी राज और खेसारी ने मिलकर गाया था. वीडियो में खेसारी के साथ समिता गिरी थी.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘मती मरले बिया नचनिया’ हुआ ट्रेंडिंग, काजल केशरी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस
