Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Tatkal Aaja: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘तत्काल आजा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. खेसारी लाल की दमदार आवाज और देसी अंदाज से सजा यह गाना खासतौर पर होली के रंग, मस्ती और देवर-भाभी की हल्की-फुल्की नोकझोंक को दर्शाता है. गाने का म्यूजिक वीडियो बेहद रंगीन और एनर्जेटिक है, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ रानी और मुस्कान जयसवाल (DK Dancer) नजर आ रही हैं. आइए इस गाने की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
होली के रंग में डूबा ‘तत्काल आजा’
वीडियो में होली का माहौल पूरी तरह हावी है. कहानी के मुताबिक, एक्ट्रेस रानी अपने पति से गुज़ारिश करती दिखती हैं कि वह तुरंत कलकत्ता से वापस आ जाएं, क्योंकि यहां उनके देवर रंग लगाने के बहाने उन्हें परेशान कर रहे हैं. देसी म्यूजिक, चटख रंग और मजेदार एक्सप्रेशंस गाने को और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं.
रानी और मुस्कान जयसवाल ने बढ़ाया ग्लैमर
वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ रानी और मुस्कान जयसवाल (DK Dancer) की मौजूदगी गाने में चार चांद लगा देती है. दोनों की एनर्जी और एक्सप्रेशंस दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
गाने को लेकर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, “यही एक बंदा है जो असली ट्रेनिंग स्टार हैं”. वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “चलो चलो सब हटो… भोजपुरीया शेर खेसारी लाल यादव आ चुके हैं, अब तबाही मचेगा”. एक और फैन ने लिखा, “वाह! पहला होली गाना ही इतना बढ़िया, खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से मजा आ गया”. इसके अलावा, कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जताया है.
गाने की पूरी टीम
- गायक: खेसारी लाल यादव
- फीचरिंग: खेसारी लाल यादव, रानी, मुस्कान जयसवाल (DK Dancer)
- गीतकार: टुनटुन यादव
- संगीत: दिलीप प्रजापति
- वीडियो डायरेक्टर: पवन पाल
- संपादक: अंगद पाल
- DI: रोहित सिंह
- कोरियोग्राफर: कुलदीप विशाखा
- थंबनेल: आनंद तिवारी
- वीडियो प्रोडक्शन: वेलेन्स प्रोडक्शन
