Khesari Lal Yadav Aarti Utara Song: नवरात्रि पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत आरती उतारऽ, माता-रानी की भक्ति में दिखे लीन

Khesari Lal Yadav Aarti Utara Song: नवरात्रि के मौके पर खेसारी लाल यादव का नया गाना 'आरती उतारऽ' रिलीज हुआ. इसमें ट्रेंडिंग स्टार माता रानी को खुश करते नजर आ रहे हैं.

By Ashish Lata | September 26, 2025 2:57 PM

Khesari Lal Yadav Aarti Utara Song: पूरे भारत में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भक्तजन माता रानी को खुश करने में लगे हुए हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक देवी गीत रिलीज हो रही है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. इसमें खेसारी लाल यादव, पवन संग, मनोज तिवारी और रितेश पांडे जैसे सिंगर्स कई बेहतरीन भक्तिमय गाने लेकर आ चुके हैं. अब ट्रेंडिंग स्टार का और नया रिलीज हुआ.

खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘आरती उतारऽ’ रिलीज

खेसारी लाल यादव के नए देवी गीत का नाम आरती उतारऽ है. यह 25 सितंबर को यूट्यूब चैनल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी पर जारी किया गया. 8 घंटे में इसे 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें भोजपुरी स्टार अपनी मधूर वाणी से माता रानी को खुश करते दिख रहे हैं. उनके साथ ब्यूटी पांडे नजर आ रही है.

‘आरती उतारऽ’ गाने के बारे में

‘आरती उतारऽ’ गाने को खेसारी लाल यादव और ब्यूटी पांडे ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं गीतकार अखिलेश कश्यप है. इसके डायरेक्टर श्याम सुंदर है और वेलेन्स प्रोडक्शन के तहत वीडियो को बनाया गया है. इसे कुलदीप ने कोरियोग्राफ किया है. फैंस गाने को अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये भजन सुन कर दिल और दिमाग दोनों खुश हुआ…. वाह भईया ऐसा ही नवरात्र में सॉन्ग आना चाहिए… जय माता दी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आज ट्रेंडिंग स्टार ने गर्दा मचा दिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”खेसारी लाल भैया का भक्ति गाना सुपरहिट बहुत अच्छा लगा सुनकर… यह सुपरहिट होगा और बवाल काटेगा.मजा आ गया सुनकर”

यह भी पढ़ें- OG Movie X Review: पवन कल्याण की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, नेटिजेन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानें हिट हुई या फुस्स