Khesari Lal yadav Hello Guys: खेसारी लाल यादव का ‘Hello Guys’ गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 2 करोड़ पार पहुंचा व्यूज
Khesari Lal yadav Hello Guys: खेसारी लाल यादव का गाना “Hello Guys” सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रहा है. चुलबुले अंदाज, फनी लाइन्स और कमाल की कॉमिक टाइमिंग ने इसे युवाओं का फेवरेट बना दिया है.
Khesari Lal yadav Hello Guys: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हर अंदाज फैंस को दीवाना बना देता है. इसी के साथ उनका एक गाना “Hello Guys” यूट्यूब पर फिर से बवाल मचा रहा है. यह गाना आज की जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें रील्स, लाइक्स, कमेंट्स और व्यूज की दुनिया को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. युवाओं को यह गाना पहले ही दिन से काफी ज्यादा पसंद आने लगा था और इतने महीने बाद भी यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
गाने की खासियत
इस कॉमेडी-स्पेशल गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने में खेसारी का जो मस्तीभरा और चुलबुला अंदाज दिखता है, वही इसे और मजेदार बना देता है. साथ ही एक्ट्रेस वन्नु डी ग्रेट का डांस और अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. गाना सुनते ही ऐसा लगता है कि आज की सोशल मीडिया लाइफ को लेकर खेसारी ने एक हंसी से भरा तंज कस दिया हो. यह गाना 18 मई को रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही यह यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में चला गया था. गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक मास्टर प्रिंस ने दिया है.
गाने को मिले 2 करोड़ व्यूज
6 महीने पहले रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में हैं जिनका हर गाना और हर फिल्म फैन्स के लिए स्पेशल होती है. आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. लाइक, रील्स और फॉलोअर्स उनके हर दिन का हिस्सा हैं. ऐसे में खेसारी का यह गाना उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ता दिख रहा है. गाने का टोन, मजेदार लाइनें और खेसारी की कॉमिक टाइमिंग इसे बार-बार सुनने लायक बना देते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर फिर छाया पवन सिंह का ‘जवार हो या जिला’, एक लड़की संग पावर स्टार ने किया जबरदस्त डांस
