Khesari Lal New Bhojpuri Song: ‘1 जनवरी’ गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल, नये साल पर खेसारी का सरप्राइज
Khesari Lal New Bhojpuri Song: नए साल की शुरुआत भोजपुरी धमाके से हुई है. खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘1 जनवरी’ रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है. गाने की दमदार म्यूजिक, फुल पार्टी वाइब और शानदार वीडियो ने फैंस को जबरदस्त ट्रीट दी है. पढे़ं पूरी खबर…
Khesari Lal New Bhojpuri Song: नए साल की शुरुआत होते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल बन गया है. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नए साल का खास तोहफा लेकर आई है. दोनों का यह नया गाना नए साल की मस्ती, पार्टी मूड और खुशियों से भरा हुआ है, जिसे सुनते ही फैंस झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. गाने में नए साल की फील पूरी तरह देखने को मिलती है. बीट्स तेज हैं, म्यूजिक फ्रेश है और लिरिक्स सीधे दिल से जुड़ते हैं. खेसारी लाल यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं शिल्पी राज की आवाज गाने में जान डाल देती है.
2026 की शुरुआत को बना दिया खास
इस गाने को खास तौर पर नए साल के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पार्टी, डांस और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर यह सॉन्ग युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है. यही वजह है कि रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड करने लगा है. इस गाने को सुनहरा भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में खेसारी के साथ सपना चौहान ने गजब का डांस किया है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का यह नया साल स्पेशल गाना 2026 की शुरुआत को और भी खास बना रहा है.
यहां सुने पूरा गाना
गाने के बारे में पूरी जानकारी
►गाना – 1 जनवरी
►गायक – खेसारी लाल यादव
►म्यूजिक – प्रियांशु सिंह
►लिरिक्स – प्रिंस प्रियदर्शी
►फीट – कल्याणी सिंह, क्वीन शालिनी, सीमा जी, तनिशा नेगी
►डायरेक्टर – राजेश गुप्ता
►कोरियोग्राफर – अनुज आर मौर्या
►डीओपी – गौरव राय, रवि कुमार
►मेकअप मैन – मिथलेश जी
