Goldi Yadav New Bhojpuri Song: गोल्डी यादव की आवाज में रोमांटिक सॉन्ग ‘नजरवा ना लागे’ रिलीज, पीली साड़ी में शिवानी सिंह के ग्रेसफुल मूव्स ने बढ़ाया क्रेज

Goldi Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का नया गाना ‘नजरवा ना लागे’ रिलीज हो गया है. शिवानी सिंह और अवनीश आर्य की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

By Sheetal Choubey | December 24, 2025 7:05 AM

Goldi Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और रोमांटिक गाना दर्शकों का दिल जीत रहा है. मशहूर भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का नया गाना ‘नजरवा ना लागे’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर चर्चा में आ गया है. इस गाने में शिवानी सिंह और अवनीश आर्य की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आइए आपको इसकी खासियत, कहानी और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘नजरवा ना लागे’ गाने की खासियत और कहानी

गाने की कहानी एक प्यार भरे पति-पत्नी के रिश्ते को दर्शाती है, जहां शिवानी सिंह अपने ऑन-स्क्रीन पति अवनीश आर्य पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. गोल्डी यादव की मधुर आवाज में शिवानी यह दुआ करती दिखती हैं कि उनके सजे-धजे पति को कहीं किसी की नजर न लग जाए. इस रोमांटिक अंदाज ने गाने को और भी खास बना दिया है.

खास तौर पर पीली साड़ी में शिवानी सिंह का डांस दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. उनके एक्सप्रेशंस, डांस मूव्स और गाने की धुन का तालमेल गाने को विजुअली और म्यूजिकल रूप से बेहद आकर्षक बनाता है. गाने के बीट्स और प्रेजेंटेशन को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

‘नजरवा ना लागे’ को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

फैंस का रिएक्शन

इस रोमांटिक गाने को सुनकर कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं तेजी से आ रही है. एक यूजर ने जहां इसे हिट सॉन्ग बताया. तो वहीं, कुछ ने शिवानी सिंह की अदाओं की तारीफ की.

गाने से जुड़ी टीम

  • गायक: गोल्डी यादव
  • प्रस्तुति: शिवानी सिंह, अवनीश आर्य
  • निर्माता: रत्नाकर कुमार
  • गीतकार: आशुतोष तिवारी
  • संगीत: आर्या शर्मा
  • निर्देशक: सुनील बाबा
  • DOP: नवीन, रंजन
  • कोरियोग्राफर: रौनक शाह
  • संपादक: आलोक गुप्ता
  • DI: रोहित सिंह
  • प्रोडक्शन: पंकज सोनी

रोमांस, म्यूजिक और शानदार विजुअल्स से भरपूर यह गाना भोजपुरी म्यूजिक लवर्स की प्लेलिस्ट में तेजी से जगह बना रहा है.

यह भी पढ़ें- Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: वायरल हुआ खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘झुमका चाही’, ग्लैमरस अंदाज में झुमके की डिमांड करती दिखीं अनुराध्या यादव