Free Ka Dulha Trailer Out: भोजपुरी फिल्म ‘फ्री का दूल्हा’ का ट्रेलर रिलीज, ठेले पर बेचा जाता है लड़का
Free Ka Dulha Trailer Out: भोजपुरी फिल्म फ्री का दूल्हा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बिना बड़े स्टार्स के बनी इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और सोशल मैसेज का तड़का है. ऋषभ कश्यप, रक्षा गुप्ता और अनिता रावत की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. पढे़ं पूरी खबर…
Free Ka Dulha Trailer Out: भोजपुरी फिल्म को देखने वाले सिर्फ यूपी और बिहार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि देशभर में इसके चाहने वाले हैं. यही वजह है कि कई बार बिना बड़े स्टार्स के भी फिल्में अच्छा रिस्पॉन्स पा लेती हैं. ऐसी ही एक भोजपुरी फिल्म ‘फ्री का दूल्हा’ इन दिनों चर्चा में है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर आते ही फिल्म की तारीफ शुरू हो गई है. इसमें ऋषभ कश्यप नजर आ रहे हैं, जो गोलू के किरदार में खूब जमे हैं. उनके साथ रक्षा गुप्ता और अनिता रावत भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित करती दिख रही हैं.
मां की मर्जी के खिलाफ लड़का करता है शादी
करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि दूल्हों की बाकायदा ‘सेल’ लगी है और उन्हें ठेले पर बेचा जा रहा है. कहानी तब मजेदार मोड़ लेती है, जब एक मां अपने बेटे की कीमत बढ़ाने में लगी होती है, वहीं लड़का एक ऐसी लड़की से प्यार कर बैठता है, जो बिना दहेज शादी करना चाहती है. इसी टकराव के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. फिल्म में कॉमेडी के साथ रोमांस और मस्ती का अच्छा तड़का है, जो दर्शकों को एंटरटेन कर सकता है. ‘फ्री का दूल्हा’ एट्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.
यहां देखें ट्रेलर
प्रमोद प्रेमी का भी एक गाना हुआ रिलीज
दूसरी तरफ प्रमोद प्रेमी एक बार फिर नया गाना लेकर आए हैं. उनका गाना “करेजवा धड़कता” हाल ही में उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को प्यारे, देहाती और रूमानी अंदाज में पेश किया गया है, जो सीधे दिल से कनेक्ट करता है. “करेजवा धड़कता” को प्रमोद प्रेमी यादव ने अनुपमा उर्फ अनामिका त्रिपाठी के साथ मिलकर गाया है. इसके बोल अखंड प्रताप सिंह ने लिखे हैं और संगीत सुजीत कुमार गुप्ता ने दिया है.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Dhamaka Song BTS: इस तरह शूट हुआ पावर स्टार का ‘धमाका’ सॉन्ग, मेकर्स ने लीक किया वीडियो
