Bhojpuri Serial Gharwali-Pedwali: भोजपुरी सुपरनैचुरल कॉमेडी ‘घरवाली-पेड़वाली’ में बृज भूषण शुक्ला की धांसू एंट्री, सुरेश के रोल में आएंगे नजर
Bhojpuri Serial Gharwali-Pedwali: भोजपूरी सीरियल 'घरवाली पेड़वाली' में बृज भूषण शुक्ला जल्द ही धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. सुरेश के तौर पर उनका मजेदार, बेफिक्र और दिल छू लेने वाला अंदाज शो में नई ताजगी लाएगा और दर्शकों को कॉमेडी, अफरातफरी और भरपूर मनोरंजन देगा.
Bhojpuri Serial Gharwali-Pedwali: नया शो ‘घरवाली-पेड़वाली’ दर्शकों को हंसी, मस्ती और हल्के-फुल्के डर से भरी एक मजेदार यात्रा पर ले जाने वाला है. कॉमेडी और थोड़े से खौफ का यह अनोखा तड़का इस शो को और भी खास बनाता है. अब इस शो में प्रतिभावान अभिनेता बृज भूषण शुक्ला, जो ओटीटी और वेब सीरीज में अपने असरदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इस शो में वे सुरेश का किरदार निभा रहे हैं.
शो को लेकर उत्साहित हैं बृज भूषण
बृज भूषण कहते हैं, “जब मुझे पता चला कि एंडटीवी पर यह शो हॉरर-कॉमेडी है, तो मैंने तुरंत हां कर दी. टीवी पर यह जॉनर कम देखने को मिलता है, इसलिए कुछ नया और हटकर करने का मौका मेरे लिए बहुत रोमांचक था. मैं लंबे समय से कॉमेडी में लौटना चाहता था, और यह शो बिल्कुल सही मौका लगा. कहानी ताजा है, टीम बढ़िया है और स्क्रिप्ट में एक अलग ही आकर्षण है.”
किरदार की झलक
अपने किरदार के बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि “मैं सुरेश का रोल कर रहा हूं, जो दो भाइयों में से एक है और अपनी ही बेफिक्र दुनिया में जीता है. रमेश और सुरेश दोनों ही मजेदार अंदाज में गैर-जिम्मेदार हैं- हमेशा आराम में, हमेशा भटके हुए और जिम्मेदारियों से दूर. लेकिन सुरेश की एक भावुक साइड भी है, जो उसे अपने परिवार से जोड़े रखती है. यही पहलू इस किरदार को निभाने को और दिलचस्प बना देता है. मुझे भरोसा है कि दर्शक उसे सिर्फ हंसोड़ नहीं, बल्कि अपना-सा भी महसूस करेंगे खासकर वे लोग जिन्हें अपने परिवारों में ऐसे चाचा-मामा जरूर मिले होंगे.”
अनोखे टाइटल पर बात
अनोखे टाइटल पर बात करते हुए बृज भूषण बताते हैं कि “‘घरवाली पेड़वाली’ नाम ही इतना हटकर और दिलचस्प है कि जिसे भी मैं सुनाता हूं, वह पहले हंसता है और फिर पूछता है- आखिर है क्या? यही नाम लोगों के बीच बातचीत शुरू कर देता है. इस टाइटल में एक अलग ही आकर्षण है, और शायद यही इस शो की सबसे बड़ी ताकत भी है.”
