Bihar Election Results 2025: काराकाट से हारने के बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपने जो समर्थन दिया, वह मेरे लिए जीवन भर की पूंजी है

Bihar Election Results 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव हार गई है. अब चुनाव हारने के बाद ज्योति ने पहला पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, काराकाट की मेरी प्यारी जनता, मैं ज्योति सिंह, आप सभी के सामने दिल से एक ही बात कहूंगी-धन्यवाद.

By Divya Keshri | November 15, 2025 10:11 AM

Karakat Vidhan Sabha Chunav Result: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार के काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ रही थी. हालांकि ज्योति चुनाव हार गई. उन्हें 26,469 वोट मिले, जबकि सीपीआई माले के डॉक्टर अरुण कुमार जीत गए. अब हार के बाद पावर स्टार की पत्नी का पहला पहला पोस्ट सामने आया है. पोस्ट में उन्होंने जनता को उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के एक कविता का जिक्र किया है.

चुनाव हारने के बाद ज्योति सिंह का पहला पोस्ट आया सामने

ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा, ”हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा” पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता द्वारा मैं अपनी मनःस्थिति को बताना चाहती हूं, ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि काराकाट की जनता ने अपने अपार समर्थन द्वारा मुझे भावनात्मक रूप से और भी दृढ़ और संकल्पित बना दिया है, इसके लिए हृदय से मैं तमाम कारकाट की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं. साथ ही मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि यह लड़ाई मैंने महिलाओं के लिए लड़ी हूं ,यह लड़ाई मैंने शोषितों/वंचितों के लिए लड़ी है,ना कि किसी को जीतने या हारने के लिए. हमारे लोकतंत्र में सभी को लड़ने का अधिकार दिया है, साथ ही यह जीवन हमें सिखाता है कि हार/ जीत जीवन का हिस्सा है. इससे आगे बढ़ाना है,मैं बढूंगी साथ ही इस क्षेत्र के लिए हमेशा तत्परता से यथा संभव योगदान देती रहूंगी.

ज्योति सिंह बोलीं- मैं हार नहीं मानती

ज्योति सिंह ने एक और पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, काराकाट की मेरी प्यारी जनता, मैं ज्योति सिंह, आप सभी के सामने दिल से एक ही बात कहूंगी-धन्यवाद. इस चुनाव में आपने मुझे जो 26,469 वोटों का अपार समर्थन दिया, वह मेरे लिए सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि मेरे संघर्ष, मेरे सफर और मेरे संकल्प की सबसे बड़ी ताकत है. मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी थी, बिना बड़े संसाधनों के, लेकिन आपके प्यार, विश्वास और आशीर्वाद ने मुझे वह सम्मान दिया, जो किसी भी पद से बड़ा है. आपके बीच रहते हुए मैंने महसूस किया है कि काराकाट बदलाव चाहता है, स्वच्छ राजनीति चाहता है और जनता की आवाज को केंद्र में रखना चाहता है. आपने जो समर्थन दिया, वह मेरे लिए जीवन भर की पूंजी है. मैं हार नहीं मानती- और न ही काराकाट के लिए मेरे सपने रुकने वाले हैं. आज परिणाम चाहे जो हो, पर मेरी लड़ाई, मेरा कार्य और मेरा समर्पण अब पहले से कई गुना अधिक मजबूत है.

यह भी पढ़ें Khesari Lal Yadav: बिहार चुनाव में हार के बाद के बाद खेसारी लाल का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- मुझे आप लोगों से कोई शिकवा नहीं

यह भी पढ़ें– Maithili Thakur Net Worth: कितनी अमीर हैं मैथिली ठाकुर? कम उम्र में बनाई करोड़ों की संपत्ति, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश