Bigg Boss 19: कौन है भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, पवन सिंह-खेसारी लाल संग उड़ाया है गर्दा, निरहुआ के भाई संग है अफेयर की चर्चा

Bigg Boss 19: बिग बॉस में कई बार ऐसा हुआ है, जब भोजपुरी कलाकारों ने एंट्री ली है और अपनी सादगी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. 19वें सीजन में भी कुछ ऐसा ही होगा, क्योंकि नीलम गिरी धमाकेदार एंट्री ले चुकी है. आइये जानते हैं उनके पर्सनल लाइफ के बारे में

By Ashish Lata | August 24, 2025 8:39 PM

Bigg Boss 19: बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापस आ गया है और फैंस की एक्साइटमेंट ओवर द टॉप पर है. दर्शक हॉटस्टार और कलर्स पर नए सीजन का मजा ले सकते हैं. पॉपुलर रियालिटी शो की होस्टिंग एक बार फिर सलमान खान के कंधे पर ही है. उनका और कंटेस्टेंट्स का आमना सामना देखना वाकई में जबरदस्त होगा. भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा नीलम गिरी शो का हिस्सा बनी है. आइये जानते हैं उनके बारे में.

नीलम गिरी कौन हैं?

भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक, नीलम गिरी, बिग बॉस 19 में भोजपुरी का तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे लोकप्रिय सितारों के साथ काम कर चुकी है.

नीलम गिरी का फैमिली बैकग्राउंड

3 सितंबर 1995 को पश्चिम बंगाल में जन्मी नीलम गिरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उनका फैमिली बैकग्राउंड साधारण है और उनके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से स्टारडम हासिल किया है.

इन फिल्मों में धमाल मचा चुकी है नीलम गिरी

29 वर्षीय नीलम को सबसे पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने “धनिया हमार नया बड़ी हो” से पॉपुलैरिटी मिली, जो बहुत हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और आखिरकार उन्होंने 2021 में फिल्म बाबुल से अभिनय की शुरुआत की. मीडिया रिपोर्ट्स में अक्सर नीलम गिरी का नाम भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव के साथ जोड़ा जाता रहा है. हालांकि स्टार्स ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है.

यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 के फ्लॉप होने पर विंदू दारा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग दूसरों को नीचा दिखाने….