Bhojpuri: तारीख याद कर लें, रिश्तों की मिठास लेकर आ रही है ‘चार ननद की एक भौजाई’, इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. भोजपुरी फिल्म 'चार ननद की एक भौजाई' का जल्द ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है, तो बिना देरी किए आइए इस फिल्म की तारीख को नोट कर लीजिए.

By Shreya Sharma | August 7, 2025 4:04 PM

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है. लंबे समय से आप जिस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, वो फिल्म ‘चार ननद की एक भौजाई’ अब रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस पारिवारिक और भावनात्मक फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 9 अगस्त, सुबह 9 बजे फीलमची भोजपुरी चैनल पर किया जाएगा. यह फिल्म एक महिला के संघर्ष, समझदारी और रिश्तों को संभालने की कहानी है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी.

पारिवारिक रिश्तों पर बनी है कहानी

इस फिल्म की कहानी एक आदमी मोहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी चार बहनें हैं. माता-पिता के निधन के बाद मोहन ने अपनी बहनों की परवरिश की है. कहानी में मोड़ तब आता है जब मोहन की शादी सुधा से होती है. सुधा घर की नई बहू बनकर आती है, लेकिन सिर्फ एक बहू नहीं बल्कि चार ननदों की भौजाई बनकर उसे नए रिश्तों और जिम्मेदारियों से भी जूझना पड़ता है. फिल्म दिखाती है कि कैसे सुधा हर रिश्ते को एक साथ लेकर चलने की कोशिश करती है. जहां एक तरफ वो घर की जिम्मेदारियां निभाती है, वहीं दूसरी तरफ अपने आत्मसम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करती. 

दमदार कलाकारों की टोली

फिल्म में काजल यादव, राघव नय्यर, नीतिका जायसवाल, सलेशा मिश्रा, योगिता कोइराला और माधवी आशा जैसी कलाकार नजर आएंगी. ‘चार ननद की एक भौजाई’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 9 अगस्त को सुबह 9 बजे होगा, ताकि आप सभी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते है और अपने इस खास दिन को शानदार बना सकते है. अगर आप इस फिल्म को किसी वजह से नहीं देख पाए, तो दर्शकों का ख्याल रखते हुए फिल्म को उसी दिन शाम को दोबारा प्रसारित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘लालू जी की लव स्टोरी’ में नए अवतार में दिखे एक्टर यश कुमार, ट्रेलर में निधि झा के साथ दिखेगी अनोखी प्रेम कहानी

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri Upcoming Movies: ‘धड़क 2’ के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, प्रभास और शाहिद कपूर संग भी मचाएंगी धमाल