Lockdown में भोजपुरी स्टार Pawan Singh को अपने दोस्त Khesari Lal की आईं याद, तो फिर किया ये काम

pawan singh ने एक तसवीर शेयर की है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है. यह तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | April 8, 2020 11:19 AM

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरा देश परेशान है. हर दिन दुनिया में इस वायरस से लाखों लोग अपनी जान गंवा रहे है. इससे बचने के लिए सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. लोग सोशल मीडिया के जरिये अपनों से जुड़े हुए है. इस बीच भोजपुरी स्टार्स ने भी खुद को घर में बंद करके रखा है और अपने दोस्तों से सोशल मीडियो के जरिये जुड़े हुए है. फेमस भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक तसवीर शेयर की है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है. यह तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: Coronavirus: बिना किसी को बताए Aamir Khan ने भेजा PM-Cares और CM रिलीफ फंड में डोनेशन

दरअसल, पवन सिंह ने अपने खास दोस्त खेसारी लाल यादव और प्रशांत निशांत के साथ अपना एक वीडियो कॉल की तसवीर शेयर किया है. यह वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है. जिसमें तीनों एक-दूसरे से बात करते हुए दिख रहे है. यह तसवीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.

पवन सिंह ने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए भी जुड़े रहें. अपनों से वीडियो कॉल के साथ. लेकिन याद रहे घर में ही रहना है और बाहर नहीं निकलना है. छोटे भाई shatrughan @khesariyadav और छोटे भाई nishant @prashantnishant के साथ. उन्होंने हैशटैग Stay Home#Stay Safe #StayConnected #indiafightscorona #Jaihind का इस्तेमाल किया है.

वहीं, पवन सिंह के नये गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. गाने के बोल हैं ‘दुगो रखले बानी’ इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है.

गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है और छोटे बाबा ने इसमें संगीत दिया है. पवन सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, इस गाने का ऑडिया वर्जन ही अभी रिलीज किया गया है. संभवत: कुछ दिनों में इस गाने का वीडियो वर्जन भी देखने को मिलेगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खौफ भारत सहित दुनिया के 211 मुल्कों में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले चार महीने में इस वायरस से अबतक दुनिया के 78000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 11 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. बात भारत की करें तो अभी तक इस घातक वायरस से 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 5194 लोग संक्रमित हैं. वहीं भारत में Coronavirus के कारण लागू Lockdown को आगे बढ़ाये जाने की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार इसे 15 दिनों के लिए और बढ़ा दें

Next Article

Exit mobile version