Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए गाने ने ‘शंकरा’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी ने जीता दिल

Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘शंकरा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. महादेव को समर्पित इस गाने में पवन सिंह का दमदार अंदाज, गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी और Kingstuff का रैप दर्शकों को एक अलग ही एनर्जी देता है.

By Shreya Sharma | August 18, 2025 9:45 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका जलवा हर बार अलग ही होता है. आज यानी 18 अगस्त को उनका नया गाना ‘शंकरा’ (Shankara Song) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने के रिलीज होने के सिर्फ चार घंटे के अंदर ही इसे लाखों लोगों ने देख लिया और यह यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया. इस गाने को दर्शक सिर्फ एक वीडियो सॉन्ग नहीं, बल्कि भक्ति और एनर्जी का नया एंथम बता रहे हैं. पवन सिंह की दमदार आवाज और जोशीला अंदाज इसमें साफ झलकता है.

पवन सिंह के अंदाज ने दर्शकों को किया इंप्रेस 

इस गाने में पारंपरिक भक्ति का रंग और मॉडर्न म्यूजिक का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. यही वजह है कि गाना यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. गाने की शुरुआत से ही पवन सिंह का अलग अंदाज देखने को मिलता है. वीडियो में वह भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के सामने परफॉर्म करते दिख रहे हैं. साथ ही, सैकड़ों डांसर्स के साथ उनकी एनर्जी गाने को और भी शानदार बना देती है. इस गाने को बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. उनके स्टाइलिश मूव्स और ग्रैंड डांस सीक्वेंस गाने को अलग लेवल का बना रहे हैं. दर्शकों को बड़े पर्दे जैसा विजुअल एक्सपीरियंस देखने को मिल रहा है.

गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी

साथ ही गाने में रैपर Kingstuff का खास अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और म्यूजिक और लिरिक्स Ullumanati ने दिए हैं, जिन्होंने इसमें मॉडर्न बीट और devotional फील का शानदार मेल बैठाया है. गाने पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी जबरदस्त मिल रही हैं. यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में लोग पवन सिंह की जमकर तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “युगों-युगों तक के लिए यह गाना अब इतिहास बन गया है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “बिना किसी त्योहार के भी ऐसा भक्तिमय माहौल सिर्फ पवन सिंह ही बना सकते हैं.” एक और फैन ने कमेंट किया, “भोजपुरी हो या बॉलीवुड, पवन भैया का डंका हर जगह बजेगा. हर हर महादेव.” 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रिंकू घोष ने इन 5 सुपरहिट फिल्मों से फैंस को बनाया दीवाना, तीसरी फिल्म में जैकी श्रॉफ भी कर चुके है कैमियो

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की हीरोइन संग ठुमके लगाते दिखे नीलकमल सिंह, आकांक्षा पुरी संग दिखी जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री