Bhojpuri Song: BB19 में आते ही नीलम गिरी और खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा ‘कमरिया में पीर’

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के बिग बॉस 19 में एंट्री करते ही खेसारी लाल यादव ने एक नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने में खेसारी के साथ नीलम की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही यह गाना वायरल भी हो रहा है.

By Shreya Sharma | August 25, 2025 4:53 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में उनकी एंट्री हो गई है. शो की शुरुआत 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो सिनेमाज पर हो चुकी है, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं नीलम गिरी, जिनका नाम भोजपुरी फिल्मों और गानों की दुनिया में पहले से ही काफी चमक चुका है. पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी नीलम, शो में आते ही सुर्खियों में आ गई हैं.

आज रिलीज हुआ नया गाना 

बिग बॉस में नीलम गिरी की एंट्री के बाद अगले ही दिन यानी 25 अगस्त को उनका और खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘कमरिया में पीर’ रिलीज कर दिया गया है. इससे नीलम गिरी का डबल धमाल देखने को मिल रहा है. एक तरफ वे रियलिटी शो में लोगों का दिल जीत रही हैं, तो दूसरी ओर खेसारी के साथ उनका नया गाना फैंस को रोमांस का तड़का परोस रहा है. ‘कमरिया में पीर’ को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है.

नीलम गिरी की वजह से ट्रेंड कर रहा गाना

नीलम गिरी का नाम वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना है, लेकिन बिग बॉस में शामिल होने के बाद से वे पूरे देशभर में चर्चा में आ गई हैं. यही वजह है कि खेसारी और नीलम का यह नया गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा. फैंस दोनों की जोड़ी को पहले भी खूब पसंद करते आए हैं और इस बार भी उनकी केमिस्ट्री लोगों को दिल छू रही है. गाने का वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोरने लगा. फैंस ने कमेंट सेक्शन में खेसारी और नीलम की जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Teej Song: काजल राघवानी के ‘अचल सुहाग’ गीत ने हरतालिका तीज पर बिखेरा जादू, अल्का झा की आवाज ने गाने को बनाया खास

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Teej Song: ‘तीज के बरतिया’ ने हरतालिका तीज पर मचाया धमाल, अक्षरा सिंह और रिनी चंद्रा की आवाज ने महिलाओं को किया मंत्रमुग्ध