Bhojpuri Song: काजल राघवानी के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया बवाल, 'पियवा बाटेला कमाई पटीदार के' में देवर से की पति की शिकायत

Bhojpuri Song: भोजपुरी की पॉपुलर अदाकारा काजल राघवानी इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में है. इसी बीच उन्होंने अपना नया और मजेदार गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है, जो आते ही फैंस के बीच धमाल मचा रहा है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इसी बीच उन्होंने अपना एक नया गाना ‘पियवा बाटेला कमाई पटीदार के’ रिलीज कर दिया है, जो आज यानी 5 अक्टूबर को लियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. यह गाना खबर लिखे जाने के 1 घंटे पहले आया है, जिसे इतने ही देर में 750 से ज्यादा व्यूज मिल गए है. इस गाने में काजल राघवानी का अभिनय और एक्सप्रेशन फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

गाने की कहानी

इस गाने की शुरुआत काजल राघवानी से होती है, जो अपने ससुराल में काम करती हुई दिखती है. साथ में उनके सास-ससुर बैठे रहते है. इसी बीच उनके पति आते है और कमाई के पैसे अपने माता-पिता को दे देते है. लेकिन जब काजल उनसे पैसे मांगती है, तो वह मना कर देते है. इसके बाद काजल बहुत उदास हो जाती है. फिर वह बोलती है कि मेरे पति अपनी कमाई पटीदार यानी रिश्तेदार को दे देते है, लेकिन अब हम उनको सुधार के रहेंगे. फिर वह अपने देवर से बहुत शिकायत करती है और अपने घर के बारे में बताती है.

टेलीविजन पर देखें ‘बड़की दीदी 2’

बता दें, इस गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है. खास बात यह है कि इस गाने के बोल भी सुमित सिंह चंद्रवंशी ने ही लिखे है और इसका धमाकेदार म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. यह गाना रिलीज होते ही अब धूम मचाने लगा है. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स इसे शानदार बना रहा है. हाल ही में रिलीज हुई काजल राघवानी की नई फिल्म भी दर्शकों को बहुत इमोशनल कर रही है. अगर आपने अभी तक इस ‘बड़की दीदी 2’ फिल्म को नहीं देखा है, तो आज यानी 5 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे टेलीविजन पर देख सकते है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: पहले पति की मौत और दो सास के अत्याचार के बीच फंसी संजना पांडे, ‘नईहर ससुराल’ का ट्रेलर देख निकले आंसू

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: ‘चांद के सुरतिया’ ने मचाया धमाल, करवा चौथ से पहले शिल्पी राज का गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >