Bhojpuri Sawan Song: यूट्यूब पर खेसारी लाल के इस गाने ने मचाया धमाल, आप भी सुनें ये कांवर गीत

Bhojpuri sawan song, khesari lal yadav, song jal dhariye ye bhabhi: सावन (Sawan 2020) के मौके पर भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) की धूम मची हुई है. मशहूर भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में खेसारी का नया कांवर गीत ‘जल ढरिह ये भाभी’ रिलीज हुआ है. ये गाना रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इस गाने को 1,133,936 व्यूज मिल चुके है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 12:59 PM

Bhojpuri sawan song, khesari lal yadav, song jal dhariye ye bhabhi: सावन (Sawan 2020) के मौके पर भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) की धूम मची हुई है. मशहूर भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में खेसारी का नया कांवर गीत ‘जल ढरिह ये भाभी’ रिलीज हुआ है. ये गाना रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इस गाने को 1,133,936 व्यूज मिल चुके है.

खेसारी लाल यादव का ये जबरदस्त कांवर गीत ‘जल ढरिह ये भाभी’ यशी फिल्‍म्‍स ने रिलीज किया है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव ने गाया है, जिसके गीतकार पवन पांडेय हैं. गाने में संगीत शंकर सिंह का है और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं. वहीं, फैंस को ये गाना खासा पसन्द आ रहा है.

एक्टर खेसारी लाल का एक और गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. सावन की पहली सोमवारी पर खेसारीलाल अपना नया सॉन्ग लेकर आये थे. गाने के बोल थे ‘खेलिहे बाबा PUBG’. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड पर रिलीज किया है. इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है.

Also Read: Bhojpuri Sawan Song : सावन में पवन सिंह के इस गाने ने मचायी धूम, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

इस गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा था कि बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है. यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्‍वती की कृपा से कुछ गीत – संगीत अर्पित करते हैं. कोरोना काल में ये मेरा पहला गाना है. लोगों को ये खूब पसंद आये. आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे. साथ ही बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्‍द से जल्‍द मानव जाति का कल्‍याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्‍त कर दें.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version