Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘शुभ लगन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, रोमांस, ड्रामा और धमाकेदार ट्विस्ट का मिला फुल डोज
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘शुभ लगन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऋषभ कश्यप और अपर्णा मलिक की रोमांटिक-ड्रामा कहानी में प्यार, एक्शन, परिवारिक टकराव और तगड़ी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. ट्रेलर में रक्षा गुप्ता के कैमियो की झलक भी शामिल है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी इंडस्ट्री की नई रोमांटिक फिल्म ‘शुभ लगन’ का ट्रेलर Bhojpuri Cinema TV Channel पर रिलीज कर दिया गया है. करीब चार मिनट का यह ट्रेलर दर्शकों को एक साथ रोमांस, कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा, एक्शन और इमोशन का तगड़ा पैकेज देता है. फिल्म में ऋषभ कश्यप और अपर्णा मलिक लीड रोल में हैं. ऐसे में आइए रोमांटिक-ड्रामा के ट्रेलर की खासियत और फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
‘शुभ लगन’ के ट्रेलर की खासियत
शुभ लगन’ का ट्रेलर एक हल्के-फुल्के रोमांस से शुरू होकर दमदार फैमिली ड्रामा तक पहुंचता है, जो इसे खास बनाता है. शुरुआती सीन में शादी का शुभ मुहूर्त तय किया जा रहा है, लेकिन लड़की (अपर्णा मलिक) और लड़का (ऋषभ कश्यप) दोनों ही इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं. तकरार, नोकझोंक और मजेदार ‘ब्रेकअप’ वाला एंगल ट्रेलर को तुरंत दिलचस्प बना देता है.
हाइलाइट तब आता है जब कहानी में पहला ट्विस्ट दिखता है. दरअसल, हीरो को मॉडर्न लड़की चाहिए और जैसे ही लड़की अपना स्टाइल बदलती है, लड़का पूरी तरह से उस पर फिदा हो जाता है. रोमांस का माहौल बन ही रहा होता है कि अचानक दूसरा बड़ा ट्विस्ट आता है. गोलियां चलती हैं, मारपीट होती है, और कहानी में इमोशन का तूफान आ जाता है. ये बदलाव ट्रेलर में ड्रामा और थ्रिल का दमदार डोज भरता है.
ट्रेलर का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक उसका क्लाइमेक्स है. जब परिवार जिद पर अड़कर नायक की शादी किसी और से तय कर देता है. कार्ड छप जाते हैं, दुल्हन (शालू सिंह) तैयार बैठी है, बारात निकलने वाली है और तभी हीरो की एंट्री और जोरदार डायलॉग,“शुभ लगन के घड़ी रुक जाए पंडित जी!” यह सीन पूरे ट्रेलर की जान है.
‘शुभ लगन’ फिल्म की स्टार कास्ट
- ऋषभ कश्यप
- अपर्णा मलिक
- शालू सिंह
- मनोज टाइगर
- प्रकाश जैस
- माया यादव
- संजय महानंद
- आर्यन बाबू
साथ ही, रक्षा गुप्ता का स्पेशल कैमियो और मनोज टाइगर और प्रकाश जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं. MADZ मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन और लेखन रफीक लतीफ शेख ने किया है.
यह भी पढ़ें- Kajal Raghwani Reel Video: काजल राघवानी पिली साड़ी में अदाओं से जीत रहीं दिल, ‘गली में आज चांद निकला’ पर रील वायरल
