Bhojpuri Film: जानलेवा बीमारी से जूझती दिखी काजल राघवानी, ‘बड़की दीदी 2’ का ट्रेलर देख फैंस हुए इमोशनल
Bhojpuri Film: भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर 20 सितंबर 2025 को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और कुछ ही दिनों में इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘बड़की दीदी 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसकी कहानी दर्शकों को रोने पर मजबूर कर रही है. 20 सितम्बर 2025 को फिल्म का ट्रेलर B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. यह फिल्म समाज और एक परिवार की रिश्तों को बहुत गहराई से दिखाता है. काजल राघवानी की एक्टिंग और उनका किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत काजल राघवानी से होती है, जहां उनकी बहनें उन्हें बड़की दीदी कहकर पुकारते है. काजल अपनी बहनों को बहुत प्यार करती है और उनके लिए अपनी खुशी छोड़ कर उन्हें और परिवार को खुश रखती है. घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ वह बहार काम करके घर में पैसे भी लाती है. लेकिन इन सभी बाद उसके जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. बड़की दीदी को ब्लड कैंसर हो जाता है, जिसके बाद वह यह बात किसी को नहीं बताती है और सबसे दूरी बनाने लगती है. लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ने लगती है तो सभी को उसकी बात पता चलती है. इसके बाद सभी उसे प्यार देने की कोशिश करते है. हालांकि ट्रेलर का अंत बहुत ही दुखद होता है.
फैंस की प्रतिक्रिया
कमेंट सेक्शन में फैंस इसके ट्रेलर पर प्यार बरसा रहे है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कोई इस कहानी को ‘हार्ट टचिंग’ कह रहा है तो कोई इस फिल्म को भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्म बता रहा है. हालांकि फिल्म के हालांकि फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दर्शकों से इसे जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि के अवसर पर रिलीज हुआ अरविंद अकेला कल्लू का भक्ति गीत ‘चुनरी लाले लाले’, आपने देखा?
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि की तैयारी में है अक्षरा सिंह, यूट्यूब पर रिलीज किया भक्ति से भरा देवी गीत ‘भोली सी मईया’
