Bhojpuri: प्रधान की पत्नी बन पति की तारीफ करती दिखी अक्षरा सिंह, कॉमेडियन सतीश रे संग जमकर लगाए ठुमके

Bhojpuri: कॉमेडी विडियोज बनाने वाले सतीश रे ने भोजपुरी में कदम रख दिया है. हाल ही में उनका नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसमें सतीश और अक्षरा सिंह की जोड़ी जबरदस्त नजर आ रही है. गाना के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

By Shreya Sharma | July 3, 2025 11:20 AM

Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और नए धमाके की एंट्री हुई है. कॉमेडी वीडियोज से फेमस हुए सतीश रे अब भोजपुरी गानों में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका नया गाना ‘सईयां जी प्रधान’ 2 जुलाई को रिलीज हो गया है. इस गाने में सतीश रे के साथ भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह नजर आई हैं. सतीश रे टीवीएफ के कॉमेडी वीडियोज से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं. बता दें, इससे पहले उनका एक और भोजपुरी गाना ‘सरकारी दुल्हा’ आया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब उनका नया गाना ‘सईयां जी प्रधान’ भी आते ही वायरल हो गया है. 

प्रधान की पत्नी बनी अक्षरा सिंह 

गाने में अक्षरा सिंह ने प्रधान की पत्नी का किरदार किया है, जो अपने पति यानी सतीश रे की गाने में खूब तारीफ करती हैं. उनदोनों की केमिस्ट्री देख फैंस बहुत खुश हो रहे है. गाना सुनने में बहुत मजेदार है और अक्षरा की आवाज ने इसमें और भी जान डाल दी है. गाने के पोस्टर को सतीश रे ने रिलीज से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. पोस्टर में वह कुर्सी पर प्रधान बनकर बैठे हैं और उनके बगल में अक्षरा सिंह चश्मा लगाकर खड़ी हैं. पोस्टर शेयर करते हुए सतीश ने लिखा था कि ‘यह गाना बहुत कैची है और अक्षरा जी के साथ काम करने में मजा आया.’  

दर्शकों को पसंद आ रहा है गाना 

‘सईयां जी प्रधान’ को भोजपुरी आईटी सेल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल शिवा शंकर ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक सुशांत देव ने दिया है. गाने का कॉन्सेप्ट आस्था द्विवेदी ने तैयार किया है और इसे मोहित यादव ने डायरेक्ट किया है. गाने की कोरियोग्राफी सेरेन सुबोर्नो ने की है. सतीश रे का पिछला गाना ‘सरकारी दुल्हा’ भी इसी यूट्यूब चैनल पर आया था, जिसमें उनके साथ सुरभी कश्यप नजर आई थी. वह गाना भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस नए गाने के बाद सतीश रे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘जलवा’ का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, डबल रोल में दो हीरोइन संग करेंगे रोमांस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिव की भक्ति में डूबे अरविंद अकेला कल्लू, ‘जागी जागी महादेव’ गाने से भक्तों में दिखा जबरदस्त उत्साह