Arvind Akela Kallu Superhit Songs: ‘रंगदारी बिहार के’ से ‘डोले द कमरिया’ तक, अरविंद अकेला कल्लू के इन गानों के बिना अधूरा है शादी का सीजन
Arvind Akela Kallu Superhit Songs: यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया और हर छोटे-बड़े फंक्शन में अरविंद अकेला कल्लू के गीत खूब बजते हैं. चाहे रोमांस हो, दर्द हो या धमाकेदार डांस हर मूड के लिए उनके पास एक हिट गाना मौजूद है. इसी के साथ आइए उनके हित गानों की लिस्ट पर एक नजर डालते है.
Arvind Akela Kallu Superhit Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी दमदार आवाज, देहाती अंदाज और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के दम पर लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है. कल्लू के गाने सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और शादी-पार्टी में भी खूब धमाल मचाते हैं. हर नया गाना रिलीज होते ही ट्रेंड में आ जाता है और फैंस उनकी एनर्जी और अनोखे अंदाज पर फिदा हो जाते हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं कल्लू के उन 5 सुपरहिट गानों की खास लिस्ट, जिन्हें हर फैन जरूर सुनना चाहता है.
रंगदारी बिहार के
करीब 7 महीने पहले रिलीज इस गाने को अब तक 95 लाख व्यूज मिल चुके है. इस गाने को अरविंद अकेला और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है. गाने में एक्ट्रेस सपना चौहान की अदाओं पर फैंस दीवाने हो रहे है.
राजा जी के तुरल
6 महीना पहले रिलीज हुए इस गाने को 1.4 करोड़ व्यूज मिले है. अरविंद अकेला और शिल्पी राज की आवाज में इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी. एक्ट्रेस आस्था सिंह और अरविंद की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी सबके दिलों में जगह बना ली है.
नाच रे पतरकी 2.0
3 साल पहले अपलोड इस गाने को अभी तक 44 करोड़ व्यूज हासिल हुए. अरविंद अकेला और शिल्पी राज की जोड़ी ने इस गाने में जान डाल दी. वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के डांस मूव्स सभी दर्शकों को बहुत पसंद आए.
तोहार कातिल बा फिगर
5 महीने पहले रिलीज इस गाने को 4.1 करोड़ व्यूज मिले है. अरविंद अकेला कल्लू की आवाज और एक्ट्रेस कनिष्का की एक्सप्रेशन ने इस गाने को और शानदार बना दिया है.
डोले द कमरिया
1 साल पहले रिलीज हुआ यह गाना आज भी दर्शकों के जुबान पर है. अभी तक इसे 8.9 करोड़ बार देखा जा चुका है. अरविंद अकेला और शिवानी सिंह की आवाज और एक्ट्रेस श्वेता महारा के मूव्स फैंस के फेवरेट बन गए है.
