Aamrapali Dubey Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘पियरी’ का किया ऐलान, सादगी भरे लुक से खींचा फैंस का ध्यान
Aamrapali Dubey Bhojpuri Film: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने अपनी नई फिल्म ‘पियरी’ का ऐलान किया है, जिसके मुहूर्त की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई है. आइए पूरी डिटेल्स बताते हैं.
Aamrapali Dubey Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग, दमदार एक्सप्रेशंस और ग्लैमरस लुक्स से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली आम्रपाली ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘पियरी’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.
हाल ही में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ उनकी फिल्म ‘चीख’ का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. इसी बीच, रविवार को आम्रपाली ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘पियरी’ के मुहूर्त की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. तस्वीरों में वह सिंपल और ट्रेडिशनल लुक में बेहद खुश और उत्साहित नजर आईं. ऐसे में आइए आपको फिल्म की बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें ‘पियरी’ के मुहूर्त की तस्वीरें-
‘पियरी’ फिल्म की टीम और खास बातें
आम्रपाली ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “‘पियरी’ जल्द ही आ रही है आप सबके बीच.” उनके लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में आम्रपाली फिर अपनी सादगी भरे किरदार से फैन्स का दिल जीतने वाली हैं.
फिल्म की मुख्य टीम:
- निर्देशक: इश्तियाक शेख बंटी
- निर्माता: इश्तियाक शेख बंटी व संदीप सिंह
- लेखक: अरबिंद तिवारी
- संगीत: ओम झा
अब फिल्म को लेकर कमेंट सेक्शन में फैन्स के बीच अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है. कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “आम्रपाली दीदी आपको बधाई”. वहीं, कुछ ने रेड और फायर वाली इमोजी के साथ प्यार लुटाया.
आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘चीख’ भी चर्चा में
दूसरी ओर, आम्रपाली और दिनेश लाल यादव निरहुआ की अपकमिंग फिल्म ‘चीख’ का पोस्टर भी चर्चा में है. पोस्टर में निरहुआ दो अवतारों में दिखते हैं, एक पुलिस यूनिफॉर्म में और दूसरा एक्शन मोड में पिस्तौल ताने हुए. यह साफ हिंट देता है कि ‘चीख’ एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म होने वाली है.
फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह और अभिषेक कुमार पांडे हैं. जबकि निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. दर्शक अब इसके ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri: पिंक अनारकली में ‘खंड लगदी’ पर रानी चटर्जी का डांस हुआ वायरल, फैंस ने लुटाया भर-भरकर प्यार, VIDEO
