भोजपुरी सिने उद्योग का रुख बदल सकती है ‘एक प्रेम कहानी’

‘बिग बॉस 10’ फेम मोनालिसा और अभिनेता मनोज आर पांडेय की फिल्‍म ‘एक प्रेम कहानी’ के दूसरे चरण की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है.... बड़े कैनवास और उम्दा तकनीक से बनायी जा रही भोजपुरी फिल्म ‘एक प्रेम कहानी’, भोजपुरी सिने उद्योग का रुख बदल सकती है. ऐसा दावा फिल्‍म के निर्माता प्रवीन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 8:37 PM

‘बिग बॉस 10’ फेम मोनालिसा और अभिनेता मनोज आर पांडेय की फिल्‍म ‘एक प्रेम कहानी’ के दूसरे चरण की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है.

बड़े कैनवास और उम्दा तकनीक से बनायी जा रही भोजपुरी फिल्म ‘एक प्रेम कहानी’, भोजपुरी सिने उद्योग का रुख बदल सकती है. ऐसा दावा फिल्‍म के निर्माता प्रवीन कुमार – कुमार अमरेंद्र और निर्देशक रंजन शर्मा कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म में अश्लीलता से परे प्रेम का सही अर्थ देखने को मिलेगा.

उनका मानना है कि भोजपुरी फिल्म के प्रति धारणाओं को खंडित करती इस फिल्म के संगीत और इसके संवाद में दर्शकों को कुछ अलग और नया मिलेगा. पहले की भोजपुरी फिल्में प्रेम, संगीत और पारिवारिक कहानियों पर ही आधारित होती थीं, वहीं उन फिल्मों की संगीत रचना में एक खास परंपरा का पालन किया जाता था.

बता दें कि फिल्‍म में लीड रोल कर रही मोनालिसा के बिग बॉस सीजन 10 में जाने की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी, जिसे अब दूसरे चरण में पूरा किया जा रहा है.

ADRS एंटरटेनमेंट और यूनीक मूवीज एंड म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा निर्मित ‘एक प्रेम कहानी’ के मुख्य भूमिका मनोज आर पांडेय व मोनालिसा के अलावा जीत पांडेय, ज्योति कलश, नेहा श्री, अमर ज्योति, नरेद्र सिंह, श्वेता आजाद, उमेश कुशवाहा, दीपक, आशीष झा, प्रज्ञा तिवारी निभा रही हैं. फिल्‍म के गीत जाहिद अख्तर, मनोज मतलबी और संतोष पुरी ने लिखे हैं. संगीतकार राजेश गुप्ता, पटकथा व संवाद विश्व प्रकाश के हैं.

रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट